English Trace Practice Worksheet | अंग्रेजी वर्ण लेखन का अभ्यास
आज मैंने आपके लिए अंग्रेजी की वर्ण लेखन के अभ्यास के लिए वर्कशीट तैयार की है। इस वर्कशीट में बच्चों के पूर्व ज्ञान के आधार पर प्रारंभिक वर्कशीट है जो बच्चों को अभ्यास कराने के काम आ सकती है। प्रारंभिक लेखन का अभ्यास कराने के लिए यह बहुत ही लाभदायक रहेगी । छोटे बच्चों के लिए जो शुरुआत में अपने अभ्यास देखने के लिए करना चाहते हैं । सभी अध्यापक व अभिभावक अपने बच्चों के प्रारंभिक लेखन को सुधारना चाहते हैं तो इन वर्कशीट को डाउनलोड कर सकते हैं।
डाउनलोड कैसे करें:- इसमें तीन प्रकार की वर्कशीट है। प्रारंभिक लेखन का अभ्यास कराने की 1 से लेकर 7 तक वर्कशीट है। इसमें दाएं तरफ तीर का निशान है उस पर क्लिक करना होगा फिर आपके सामने गूगल ड्राइव खुलेगा। इसके बाद आपको वहां डाउनलोड का एक आइकन दिखाई देगा उस पर क्लिक करना है और आप इस वर्कशीट को डाउनलोड कर सकते हैं। इसी प्रकार अन्य वर्कशीट भी आप डाउनलोड कर सकते हैं।
कैसे इस्तेमाल करें ः- यदि आपके बच्चों को लिखने का प्रयास कराना है तो आप प्रारंभिक लेखन अभ्यास की वर्कशीट को डाउनलोड करें । उसके बाद आप अन्य जो वर्कशीट दे रखी है उन्हें डाउनलोड कर प्रिंट निकाल ले और उन्हें अभ्यास कराने का प्रयास करें। जिससे बच्चों के लेखन कौशल का विकास हो सकता है और वह लेखन में प्रवीण हो सकते हैं।
0 Comments