Ignou B.ed Entrance Exam Previous Year Question Paper 2022
Section-I General Hindi Understanding (खण्ड I सामान हिंदी बोध)
निदेश (प्र.सं. 1-10) निम्नलिखित गद्यांश को ध्यानपूर्वक पढ़िए और प्रत्येक प्रश्न में दिए गए चार विकल्पों में से सर्वोत्तम विकल्प चुनिए।
शिक्षा जीवन के सर्वांगीण विकास हेतु अनिवार्य है। शिक्षा के बिना मनुष्य विवेकशील और शिष्ट नहीं बन सकता । विवेक से मनुष्य में सही और गलत का चयन करने की क्षमता उत्पन्न होती है। विवेक से ही मनुष्य के भीतर उसके चारों और घटते घटनाक्रमों के प्रति एक उचित दृष्टिकोण उत्पन्न होता है। शिक्षा ही मानव-को-मानव के प्रति मानवीय भावनाओं से पोषित करती हैं शिक्षा से मनुष्य अपने परिवेश के प्रति जाग्रत होकर कर्त्तव्याभिमुख हो जाता है। 'स्व' से 'पर' की ओर अग्रसर होने लगता है। निर्बल की सहायता करना, दुखियों के दुःख दूर करने का प्रयास करना, दूसरों के दुःख से दुःखी हो जाना और दूसरों के सुख से स्वयं सुख का अनुभव करना जैसी बातें एक शिक्षित मानव में सरलता से देखने को मिल जाती हैं। इतिहास, साहित्य, राजनीतिशास्त्र, समाजशास्त्र " इत्यादि पढ़कर विद्यार्थी विद्वान ही नही बनता, वरन् उसमें एक विशिष्ट जीवन दृष्टि, रचनात्मकता और परिपक्वता का सृजन भी होता है। शिक्षित सामाजिक परिवेश में व्यक्ति अशिक्षित सामाजिक परिवेश की तुलना में सदैव ही उच्च स्तर पर जीवन-यापन करता है। आज के आधुनिक युग में शिक्षा का अर्थ बदल रहा है। शिक्षा भौतिक आकांक्षा की पूर्ति का साधन बनती जा रही है। व्यावसायिक शिक्षा के अन्धानुकरण से छात्र सैद्धान्तिक शिक्षा से दूर होते जा रहे हैं, जिसके कारण रूस की क्रांति, फ्रांस की क्रांति, अमेरिकी क्रांति, समाजवाद, पूँजीवाद, राजनीतिक व्यवस्था, सांस्कृतिक मूल्यों आदि की सामान्य जानकारी भी व्यावसायिक शिक्षा ग्रहण करने वाले छात्रों को नहीं है। यह शिक्षा का विशुद्ध रोजगारोन्मुखी रूप है। शिक्षा के प्रति इस प्रकार का संकुचित दृष्टिकोण अपनाकर विवेकशील नागरिकों का निर्माण नहीं किया जा सकता। भारत जैसे विकासशील देश में शिक्षा रोजगार का साधन न होकर साध्य हो गई है। इस कुप्रवृत्ति पर अंकुश लगाना आवश्यक है। जहाँ मानविकी के छात्रों को पत्रकारिता, साहित्य-सृजन, विज्ञापन, जनसम्पर्क इत्यादि कोर्स भी कराए जाने चाहिए, ताकि उन्हें रोजगार के लिए भटकना न पड़े, वहीं व्यावसायिक कोर्स करने वाले छात्रों को मानविकी के विषय; जैसे-इतिहास, साहित्य, राजनीतिशास्त्र, दर्शन आदि का थोड़ा-बहुत अध्ययन अवश्य करना चाहिए, ताकि समाज को विवेकशील नागरिक प्राप्त होते रहें, तभी समाज में संतुलन बना रह सकेगा।
1. मनुष्य में सही और गलत का चयन करने की क्षमता किससे उत्पन्न होती है?
(A) शिक्षा से
(B) शिष्टाचार से
(C) विवेक से
(D) सतुर्कता से
Ans: (C)
2. 'स्व' से 'पर' की ओर अग्रसर होने से क्या तात्पर्य है?
(A) स्वयं को भूल जाना
(B) स्वयं से पराया हो जाना
(C) परोपकार करना
(D) स्वार्थी हो जाना
Ans: (C)
3. एक शिक्षित व्यक्ति में समाज कल्याण हेतु किन बातों का होना आवश्यक है?
(A) निर्बल की, सहायता करना
(B) दूसरों के दुःख से दुःखी हो जाना
(C) दुःखियों के दुःख दूर करने का प्रयास करना
(D) उपरोक्त सभी
Ans: (D)
4. शिक्षा के द्वारा मनुष्य में कैसी भावना उत्पन्न होती है?
(A) भौतिक उन्नति की
(C) स्वार्थ पूर्ति की
(B) वसुधैव कुटुम्बकम की
(D) अनुशासनहीनता की
Ans: (B)
5. 'शिक्षा भौतिक आकांक्षा की पूर्ति का साधन बनती जा रही है' पंक्ति का क्या आशय है?
(A) व्यावसायिक शिक्षा मंनुष्य को सभी सुविधाएँ उपलब्ध कराती है
(B) व्यावसायिक शिक्षा वर्तमान में मात्र धन कमाने का साधन बनती जा रही है
(C) व्यावसायिक शिक्षा मनुष्य के लक्ष्य प्राप्ति का साधन बन रही है
(D) व्यावसायिक शिक्षा मानवीय मूल्यों का विस्तार करने का साधन है
Ans: (B)
6 . व्यावसायिक शिक्षा के अन्धानुकरण का क्या परिणाम सामने आया है ?
(A) छात्र सैद्धान्तिक शिक्षा से दूर होते जा रहे हैं
(B) छात्र का सर्वांगीण विकास तीव्र गति से हो रहा है
(C) छात्र सामाजिक होते जा रहें हैं
(D) छात्र अपना उत्तरदायित्व स्वयं उठा रहे हैं
Ans: (A)
7. व्यावसायिक शिक्षा ग्रहण करने वाले छात्रों को किसकी जानकारी नहीं है?
(A) राजनीतिक व्यवस्था की
(B) सांस्कृतिक मूल्यों की
(C) सामान्य इतिहास की।
(D) ये सभी
Ans: (D)
8. गद्यांश के अनुसार, विवेकशील नागरिकों का निर्माण करने में किसे बाधक माना गया है?
(A) आधुनिक शिक्षा को
(B) शिक्षा के प्रति संकुचित दृष्टिकोण को
(C) समतामूलक समाज को
(D) शिक्षा के प्रति व्यापक दृष्टिकोण को
Ans: (B)
9. व्यावसायिक कोर्स करने वाले छात्रों को किसका अध्ययन अवश्य करना चाहिए ?
(A) पूँजीवाद का
(B) समाज व्यवस्था का
(C) मानविकी विषयं का
(D) मानव मूल्य का
Ans: (C)
10. गद्यांश में किस कुप्रवृत्ति पर अंकुश लगाने की बात की गई है?
(A) शिक्षा रोजगार प्राप्ति का साधन न होकर साध्य बनने की
(B) शिक्षा के सर्वांगीण विकास की
(C) शिक्षा के रोजगारोन्मुखी न होने की
(D) शिक्षा के बढ़ते मूल्य को कम करने की
Ans: (A)
Section-ii Logical and Analytical Reasoning तार्किक एवं विश्लेषणात्मक चिंतन
11. एक परिवार में माता की आयु, पुत्री की आयु से दोगुनी है। पिंता, माता से 10 वर्ष बड़े है। भाई, माता से 20 वर्ष छोटा है और अपनी बहन से 5 वर्ष. बड़ा है। पिता की आयु क्या है?
(A) 62 वर्ष
(B) 60 वर्ष
(C) 58 वर्ष
(D) 55 वर्ष
Ans: (B)
12. अपने लड़के की तस्वीर की ओर इंगित करते हुए पुरुष ने एक औरत से कहा, "उसकी माँ तुम्हारी माँ की इकलौती पुत्री है।" बताएँ कि वह औरत उस पुरुष से कैसे सम्बन्धित है?
(A) पत्नी
(B) माँ
(C) पुत्री
(D) बहन
Ans: (A)
13. नीचे दिए हुए विकल्पों में से उस शब्द को चुनिए जो नीचे दिए गए शब्द में शामिल अक्षरों से बन सकता हो।
INTERNATIONAL
(A) ANNUAL
(B) LAMINATION
(C) TERMINATE
(D) INTERNAL
Ans: (D)
14. यदि किसी कूट भाषा में DOG को WTL लिखा जाता है, तो CAT को उसी कूट भाषा में कैसे लिखा जाएगा ?
(A) XZG
(B) XYG
(C) XGZ
(D) XAZ
Ans: (C)
15. कुछ समीकरण किसी विशेष प्रणाली के आधार पर हल किए गए है। इसी आधार पर हल न किए गए समीकरण का उत्तर ज्ञात कीजिए। 3÷4=11, 4+ 5 = 39, 5÷6=89, 6÷7 =?
(A) 167
(B) 111
(C) 191
(D) 147
Ans: (A)
16. यदि '' का प्रयोग '+' के लिए किया गया है, और '' कर प्रयोग '-' के लिए, तो निम्नलिखित समीकरण का मान ज्ञात कीजिए। 39x23÷21x5=?
(A) 46
(B) 36
(C) 62
(D) 89
Ans: (A)
निर्देश (प्र.सं. 17 और 18) नीचे दिए गए विकल्पों में से उसे चुनिए जो अनुक्रम को पूरा करेगा।
17. SH, QJ, NM, JQ; ?
(A) VE
(B) EV
(C) CX
(D) EU
Ans: (B)
18. 3, 10, 20, 33, 49, 68, ?
(A) 92
(B) 91
(C) 90
(D) 85
Ans: (C)
19. दी गई अक्षर श्रृंखला के खाली स्थानों पर क्रम से रखने पर निम्नलिखित में से कौन-सा अक्षर समूह उसे पूरा करेगा ?
aca_ac_ _ a_ac
(A) bcba
(B) babc
(C) aaac
(D) cacc
Ans: (D)
20. दी गई श्रृंखला में गलत संख्या ज्ञात कीजिए।
1,4,3,16,5,32,7,64
(A) 4
(B) 7
(C) 5
(D) 32
Ans: (A)
21. निम्नलिखित शब्दों को शब्दकोष में दिए गए क्रम के अनुसार व्यवस्थित कीजिए।
1. Brook 2. Bandit 3. Boisterous 4. Beffle 5. Bright
(A) 4, 2, 3, 5, 1
(B), 4, 2, 3, 1, 5
(C) 2, 4, 3, 1, 5
(D) 2, 4, 3, 5, 1
Ans: (A)
22. निम्नलिखित प्रश्न में, निकटस्थ अक्षरों के बीच छोड़ें गए अक्षरों की संख्या एक बढ़ जाती है। निम्नलिखित में से किस अक्षर श्रृंखला में इस नियम का पालन किया गया है ?
(A) JLOSXDK
(B) JMPSVÝZ
(C) KORWAGK
(D) KPTYEML
Ans: (A)
निर्देश (प्र.सं. 23 और 24) दिए गए विकल्पों में से वह सही विकल्प चुनिए, जो अनुक्रम को पूरा करें।
23. HFD, BZX, VTR, ?
(A) KIH
(C) GEC
(B) PNL
(D) TRP
Ans: (B)
24. 6,16,40,2,200, 420, 864
(A) 92
(B) 94
(C) 88
(D) 80
Ans: (B)
25. सभी समीकरण एक विशेष प्रणाली के आधार पर हल किए गए है। उसी आधार पर अनुत्तरित समीकरण का सही उत्तर ज्ञात कीजिए। यदि 56 × 11 = 9, 37 × 13 = 6, 42 x 12 = 3, तो 87 × 77 = ? का मान ज्ञात कीजिए।
(A) 4
(B) 5
(C) 1
(D) 3
Ans: (C)
26. यदि एक कूट भाषा में NIAPGIT लिखा जाता है। PAINTING के लिए, तो उसी कूट भाषा में ALPREY किस शब्द के लिए लिखा जाएगा ?
(A) PLAYER
(B) PEARLY
(C) REPLAY
(D) PARLEY
Ans: (A)
27. पाँच मकान O, A, S, C, B एक पंक्ति में स्थित है। O दाएँ और हैं A के और बाएँ ओर है S के। B दाएँ ओर O के, A दाएँ ओर है C के। बीच में कौन-सा मकान स्थित है?
(A) A
(C) O
(B) B
(D) S
Ans: (C)
28. मीना, रीना, सीमा और नीना की आयु का योगफल 55 वर्ष है। सीमा, नीना से 10 वर्ष छोटी है आयु में और रीना से 5 वर्ष बड़ी है। रीना, मीना से 5 वर्ष बड़ी है। नीना की आयु क्या है?
(A) 20 वर्ष
(C) 10 वर्ष
(B) 25 वर्ष
(D) 15 वर्ष
Ans: (B)
29. दिए हुए विकल्पों में से उस शब्द को चुनिए, जो नीचे दिए गए शब्द के अक्षरों का प्रयोग करके बनाया जा सकता हो।
COMMUNICATION
(A) ACTIVATION
(B) COMMUNITY
(D) ACTION
(C) MUSIC
Ans: (D)
30. रीता अपने घर से सीधे अपने स्कूल चली, जो 250 मी दूर है। तब, वह बाई और घुमकर 200 मी चलकर पोस्ट ऑफिस पहुँची। अन्त में, वह बाएँ ओर मुड़ी और 250 मी चलकर रेलवे स्टेशन पहुँची। रेलवे स्टेशन से उसका घर कितना दूर है ?
(A) 250 मी
(B) 450 मी
(C) 100 मी
(D) 200 मी
Ans: (D)
Secrion-III Education and General Awareness (खण्ड-III शैक्षिक एवं सामान्य चेतना)
31. बालकों का मुफ्त एवं अनिवार्य शिक्षा का अधिकार, 2009 देश में लागू हुआ
(A) 1 अप्रैल, 2009
(B) 1 अप्रैल, 2010
(C) 1 नवम्बर, 2009
(D) 1 नवम्बर, 2010
Ans: (B)
32. निम्नलिखित में से कौन-सा एक तारा पृथ्वी के सर्वाधिक समीप है?
(A) ध्रुवतारा
(B) एल्फा सेंचुरी
(C) सूर्य
(D) लुब्धक
Ans: (C)
33. भारत का पहला आधिकारिक जनगणना अभियान किस वर्ष चलाया गया था ?
(A) वर्ष 1841
(B) वर्ष 1881
(C) वर्ष 1921
(D) वर्ष 1961
Ans: (B)
34. जनजातीय गौरव दिवस कब मनाया जायेगा?
(A) 10 अक्टूबर
(B) 14 अगस्त
(C) 15 नवम्बर
(D) 2 दिसम्बर
Ans: (C)
35. काकोरी षड्यन्त्र मामला निम्न में से किस वर्ष में हुआ था?
(A) वर्ष 1925
(B) वर्ष 1919
(C) वर्ष 1909
(D) वर्ष 1932
Ans: (A)
36. एशिया का सबसे बड़ा थोक मसाला बाजार में स्थित है।
(A) दिल्ली
(B) बेंगलुरु
(C) कोलकाता
(D) अहमदाबाद
Ans: (A)
37. भारतीय संविधान का कौन-सा अनुच्छेद धर्म, वंश, जाति, लिंग और जन्म स्थान के आधार पर भेदभाव पर रोक लगाता है?
(A) अनुच्छेद 25
(B) अनुच्छेद 23
(C) अनुच्छेद 19
(D) अनुच्छेद 15
Ans: (D)
38. इनमें से कौन पाठ्यचर्या (NCF) 2005 का मार्गदर्शी सिद्धान्त नहीं है?
(A) ज्ञान को स्कूल के बाहरी जीवन से जोड़ना
(B) पढ़ाई को रटन्त प्रणाली से मुक्त कराना
(C) अंग्रेजी भाषा में शिक्षा देना
(D) बच्चों को चहुंमुखी विकास के अवसर उपलब्ध कराना
Ans: (C)
39. निम्न में से कौन-सा भारत और विश्व का एकमात्र तैरता हुआ राष्ट्रीय उद्यान है?
(A) नागरहोल राष्ट्रीय उद्यान
(B) बालपकराम राष्ट्रीय उद्यान
(C) गुगामल राष्ट्रीय उद्यान
(D) कीबुल लामजाओ राष्ट्रीय उद्यान
Ans: (D)
40. भारत में मुद्रास्फीति मापी जाती है
(A) थोक मूल्य सूचकांक द्वारा
(B) शहरी गैर-कामगारों के लिए उपभोक्ता मूल्य सूचकांक द्वारा
(C) कृषि श्रमिकों के लिए उपभोक्ता मूल्य सूचकांक द्वारा
(D) राष्ट्रीय आय अवस्फीति द्वारा
Ans: (A)
41. पॉवर्टी एण्ड अन-ब्रिटिश रूल इन इण्डिया' के लेखक निम्न में से कौन हैं?
(A) रबीन्द्रनाथ टैगोर
(B) महात्मा गाँधी
(C) दादाभाई नौरोजी
(D) जवाहरलाल नेहरू
Ans: (C)
42. इलाहाबाद में समुद्रगुप्त की प्रशस्ति (कविता या गद्य के रूप में लिखी गई प्रशस्ति जो आमतौर पर राजकवि द्वारा लिखित होती है) किसने लिखी?
(A) अमरसिंह
(B) कालिदास
(C) हरिषेण
(D) बाणभट्ट
Ans: (C)
43. भारत में पहला रॉकेट निम्न में से किस वर्ष में लॉन्च किया गया था ?
(A) वर्ष 1973
(B) वर्ष 1977
(C) वर्ष 1948
(D) वर्ष 1963
Ans: (D)
44. निम्नलिखित में से कौन भारतीय ओलम्पिक तीरंदाज और पद्मश्री विजेता हैं?
(A) बलबीर सिंह दोसांझ
(B) बजरंग पुनिया
(C) किदांबी श्रीकांत
(D) लिम्बा राम
Ans: (D)
45. 'समावेशी शिक्षा' के पीछे अन्तर्निहित विचार है
(A) अलग-अलग अक्षमताओं वाले बच्चों के लिए विशिष्ट शैक्षिक संस्थानों का प्रावधान करना।
(B) दार्शनिकता की सभी बच्चों को नियमित विद्यालय में समान शिक्षा पाने का अधिकार है।
(C) बच्चों को उनकी योग्यता के आधार पर पृथक करना और व्यावसायिक प्रशिक्षण का प्रबन्ध करना।
(D) बच्चों की अक्षमताओं के आधार पर, उनकी सीमाओं की पहचान करने के लिए उन्हें नामांकित करना।
Ans: (B)
46. भारत का राष्ट्रीय युद्ध स्मारक कहाँ स्थित है?
(A) राजकोट,
(B) कोच्चि
(C) अण्डमान
(D) नई दिल्ली
Ans: (D)
47. कन्नौज की लड़ाई कब लड़ी गई थी ?
(A) वर्ष 1524
(B) वर्ष 1540
(C) वर्ष 1536
(D) वर्ष 1556
Ans: (B)
48. हम्पी के स्मारकों के समूह कहाँ स्थित हैं?
(A) पश्चिम बंगाल
(B) गुजरात
(C) कर्नाटक
(D) तमिलनाडु
Ans: (C)
49. संसद में, कोई विधेयक धन विधेयक हैं या नहीं इस पर अन्तिम निर्णय कौन लेता है?
(A) वित्त मन्त्री
(B) उप-राष्ट्रपति
(C) अध्यक्ष
(D) प्रधानमन्त्री
Ans: (C)
50. अमरकण्टक से कौन-सी नदी का उद्गम होता है?
(A) दामोदर
(B) महानदी
(C) नर्मदा
(D) ताप्ती
Ans: (C)
51. अलीगढ़ आन्दोलन किसके द्वारा शुरू किया गया था?
(A) मौलाना मंजूर एहसान
(B) डॉ. भगफूर अहमद अंज्जी
(C) मुहम्मद अली जिन्ना
(D) सैय्यद अहमद खान
Ans: (D)
52. भारत का सुदूर पूर्वी बिन्दु है।
(A) वोखा
(D) मोकोकचंग
(C) दाउलचारा
(D) किबिथू
Ans: (D)
53. निम्नलिखित में कौन-सा भारत का सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार है?
(A) पद्म भूषण
(B) परमवीर चक्र
(C) पद्म विभूषण
(D) भारत रत्न
Ans: (D)
54. सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायधीश कौन हैं?
(A) न्यायमूर्ति एस एम सीकरी
(B) न्यायमूर्ति यूयू ललित
(C) न्यायमूर्ति एस ए बोबड़े
(D) न्यायमूर्ति रंजन गोगोई
Ans: (B)
55. गुरुशिखर पर्वत चोटी कौन-से राज्य में अवस्थित है?
(A) राजस्थान
(B) गुजरात
(C) मध्य प्रदेश
(D) महाराष्ट्र
Ans: (A)
Section-IV TEACHING-LEARNING AND THE SCHOOL (खण्ड-IV शिक्षण-अधिगम एवं विद्यालय)
56. प्राथमिक विद्यालय शिक्षक को अपने शिक्षार्थियों को अभिप्रेरित करने के लिए निम्नलिखित में से किस रणनीति को अपनाना चाहिए?
(A) प्रत्येक गतिविधियों के प्रेरक के रूप में प्रोत्साहन, पुरस्कार और दण्ड का उपयोग करना
(B) बच्चों को उनकी रुचियों के अनुसार अपने लक्ष्य निर्धारित करना और
उन्हें पाने के उद्यम मे सहायता करना
(C) पूरी कक्षा के लिए मानक लक्ष्य निर्धारित करना और उनकी उपलब्धि के आकलन के लिए कठोर मानदण्ड निर्धारित करना
(D) प्रत्येक विद्यार्थी में अंक लाने के लिए स्पर्द्धा को प्रोत्साहित करना
Ans: (B)
57. NCTE का पूर्ण रूप क्या है?
(A) National Council of Technical Education
(B) National Curriculum for Technical Education
(C) National Council of Teacher Education
(D) National Curriculum for Teacher Education
Ans: (C)
58. “ पाठ्यचर्या ऐसी हो, जो पाठ्य-पुस्तक के ज्ञान को पुनः प्रस्तुत करने के स्थान पर बच्चों को अपनी आवाजें पाने, कार्य करने के लिए अपनी जिज्ञासा का पोषण करने, प्रश्न पूछने और जाँच-पड़ताल करने तथा अपने अनुभवों को बाँटने तथा विद्यालय के ज्ञान के साथ जोड़ने में सक्षम बनाए।" राष्ट्रीय पाठ्यचर्या की रूपरेखा, 2005 इस पृष्ठभूमि में, एक शिक्षक की प्राथमिक भूमिका क्या होनी चाहिए?
(A) बच्चों को उनकी अपनी समझ और अपने ज्ञान को साझा करने के पर्याप्त अवसर देना
(B) बच्चों के अनुभवों को निरस्त कर पाठ्य-पुस्तकों पर ध्यान केन्द्रित करना
(C) पाठ्य-पुस्तक के अध्यायों को क्रमवार पूरा कराना
(D) यह सुनिश्चित करना कि शिक्षिका अच्छे प्रश्न पूछे और शिक्षार्थी अपनी उत्तर पुस्तिका में उत्तर लिखें।
Ans: (A)
59. बाल-केन्द्रित कक्षा वह है, जिसमें
(A) बच्चों के व्यवहार को निदेशित करने के लिए अध्यापक पुरस्कार और दण्ड का प्रयोग करता है।
(B) अध्यापक लचीला है और प्रत्येक बच्चे की व्यक्तिगत आवश्यकताओं को पूरा करता है।
(C) अध्यापक केवल पाठ्य-पुस्तक को ज्ञान के स्रोत के लिए उपयोग करता है।
(D) अध्यापक, बच्चों को उनकी क्षमता के आधार पर वर्गीकृत करता है।
Ans: (B)
60. निचली कक्षाओं में शिक्षण की खेल-पद्धति मूल रूप से आधारित है?
(A) शारीरिक शिक्षा कार्यक्रमों के सिद्धान्तों पर
(B) शिक्षण-पद्धतियों के सिद्धान्तों पर
(C) विकास एवं वृद्धि के मनोवैज्ञानिक सिद्धान्तों पर
(D) शिक्षण के समाजशास्त्रीय सिद्धान्तों पर
Ans: (C)
61. समेकित शिक्षा इंगित करती है
(A) सभी बच्चों के लिए एकसमान शिक्षण विधि
(B) सामान्य बच्चों व भिन्न रूप से योग्य बच्चों के लिए एक ही स्कूल
(C) सामान्य बच्चों एवं भिन्न रूप से योग्य बच्चों के लिए पृथक् स्कूल
(D) सामान्य बच्चों एवं भिन्न रूप से योग्य बच्चों के लिए एकसमान सुविधा
Ans: (B)
62. मान लीजिए आप विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष हैं, आप अपने अधिकार-क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले विद्यालयों की शिक्षा की सम्पूर्ण गुणवत्ता को सुधारने के लिए क्या योजना बनाएँगे ? इस प्रकार का प्रश्न का एक उदाहरण है।
(A) निम्न स्तरीय अभिसारी
(B) निम्न स्तरीय अपसारी
(C) उच्च स्तरीय अभिसारी
(D) उच्च स्तरीय अपसारी
Ans: (D)
63. बच्चों के सीखने की प्रक्रिया में प्रगति तब हो सकती है, जब हम
(A) उसकी प्रगति की नियमित रूप से जाँच करें
(B) बच्चों की प्रगति को नियमित रूप से जाँचने के साथ-साथ सुधारात्मक कदम उठाएँ
(C) बच्चों को नियमित रूप से गृहकार्य दें
(D) बच्चों के लिए नियमित रूप से गतिविधियाँ आयोजित कराएँ
Ans: (B)
64. शिक्षा का अधिकार अधिनियम, 2009 में निर्दिष्ट किया गया है- कक्षा 1 से कक्षा 5 तक यदि प्रवेश दिए गए विद्यार्थियों की संख्या दो सौ से अधिक है, तो विद्यार्थी-अध्यापक आवश्यक अनुपात होगा
(A) तीस
(B) चालीस
(C) पैंतालिस
(D) पचास
Ans: (B)
65. किसी प्रगतिशील कक्षा की व्यवस्था में शिक्षक एक ऐसे वातावरण को उपलब्ध कराकर अधिगम को सुगम बनाता है, जो
(A) नियामक है
(B) समावेशन को हतोत्साहित करता है
(C) आवृति को बढ़ावा देता है
(D) खोज को प्रोत्साहन देता है
Ans: (D)
66. बच्चों का विद्यालय में असफल होना
(A) साबित करता है कि इन बच्चों में आनुवांशिक पैदाइशी कमियों है और उन्हें विद्यालय से निकाल देना चाहिए।
(B) सूचित करता है कि अभिभावकों में अपने बच्चों के अधिगम में सहायता करने का सामर्थ्य नहीं है।
(C) प्रस्तावित करता है कि वंचित पृष्ठभूमि वाले बच्चों में अधिगम का सामर्थ्य नहीं होता है।
(D) निर्दिष्ट करता है कि विद्यालय इन बच्चों की आवश्यकताओं और रुचियों की पूर्ति करने में समर्थ नहीं है।
Ans: (D)
67. एक ...... कक्षा में अध्यापिका अपनी शिक्षा-शास्त्र व आकलन की विधियों को विद्यार्थियों की व्यक्तिगत जरूरतों के अनुसार परिवर्तित करती है।
(A) पाठ्य-पुस्तक केन्द्रित
(B) व्यवहारवादी
(C) अध्यापक-केन्द्रित
(D) प्रगतिशील
Ans: (D)
68. विद्यालय-आधारित आकलन प्रारम्भ किया गया था ताकि
(A) राष्ट्र में विद्यालयी शिक्षा संगठनों (Boards) की शक्ति का विकेन्द्रीकरण किया जा सके
(B) सभी विद्यार्थियों के सम्पूर्ण विकास को निश्चित किया जा सके
(C) विद्यार्थियों की उन्नति की बेहतर व्याख्या के लिए उनकी सभी गतिविधियों के नियमित अभिलेखन हेतु अध्यापकों को अभिप्रेरित किया जा सके
(D) विद्यालय अपने क्षेत्रों में विद्यमान अन्य विभिन्न विद्यालयों की तुलना मे प्रतियोगिता द्वारा अपनी विशिष्टता का प्रदर्शन करने हेतु अभिप्ररित हो सकें
Ans: (B)
69. शिक्षा की किण्डरगार्टन पद्धति का प्रतिपादन किया?
(A) टी.पी. नन ने
(B) स्पेन्स ने
(C) फ्रोबेल ने
(D) मॉण्टेसरी ने
Ans: (C)
70. शिक्षण के क्षेत्र में 6 ES शिक्षण रणनीति में कौन सम्मिलत है?
(A) संलग्न
(B) अन्वेषण
(C) मूल्यांकन
(D) ये सभी
Ans: (D)
71. परामर्श का उद्देश्य है?
(A) बच्चे को समझना
(B) बच्चे की कमियों का कारण पता करना
(C) बच्चे को समायोजन में सहायता प्रदान करना
(D) उपरोक्त सभी
Ans: (D)
72. रचनात्मक लेख का नियोजन होना चाहिए
(A) केवल उन छात्रों के लिए, जो कक्षा स्तर पर पढ़ते हैं
(B) केवल उन छात्रों के लिए, जो लम्बे वाक्य को लिख सकते हैं
(C) केवल उन छात्रों के लिए जो समाचार-पत्र के लिए लिखना चाहते हैं
(D) उपरोक्त सभी छात्रों के लिए
Ans: (D)
73. विद्यालय छोड़ने वाले विद्यार्थियों के नियन्त्रण की दृष्टि से सरकारी संगठनों द्वारा संस्था के स्तर पर विभिन्न उपाय किए गए हैं। निम्नलिखित में से कौन-सा कारण संस्थानिक स्तर से जुड़ा है, जिसके कारण बच्चे विद्यालय छोड़ देते हैं?
(A) बच्चों रो भली-भाँति व्यवहार करने की आवश्यकता के प्रति अध्यापकों का संवेदनशील न होना
(B) जो बच्चे अनिवार्य पाठ्यचर्या को स्वीकार नहीं कर पाते उनके लिए विकल्पात्मक पाठ्यचर्या का न होना।
(C) विद्यालय में श्यामपट्ट और शौचालय जैसी आधारभूत सेवाओं का अभाव होना
(D) अध्यापकों को समुपयुक्त योग्यता वाला न होना तथा उन्हें कम आय देना
Ans: (B)
74. एक आन्तरिक बल जो प्रोत्साहित करता है और व्यवहारपरक प्रतिक्रिया के लिए बाध्य करता है एवं उस प्रतिक्रिया को विशिष्ट दिशा उपलब्ध कराता है।
(A) अभिप्रेरण
(B) अध्यवसाय
(C) संवेग
(D) वचनबद्धता
Ans: (A)
75. बच्चों के समाजीकरण में विद्यालय ................
(A) प्राथमिक कारक है।
(B) द्वितीयक कारक है।
(C) की कोई भूमिका नहीं है।
(D) की बहुत कम भूमिका है।
Ans: (B)
76. आधुनिक शिक्षण अधिगम प्रक्रिया में शिक्षक की भूमिका है-
(A) सीखने हेतु एक अच्छे सुलभकर्ता की
(B) बच्चों को गणित, विज्ञान व भाषा सिखाने वाले की
(C) बच्चों में मूल्य आधारित शिक्षा देने वाले की
(D) बच्चों के पर्यवेक्षक की
Ans: (A)
77. एक शिक्षक प्रश्न-पत्र बनाने के बाद, यह जाँच करता है कि क्या प्रश्न परीक्षण के विशिष्ट उद्देश्य की परीक्षा ले रहे हैं। वह मुख्य रूप से प्रश्न-पत्र की/के ............... के बारे में चिन्तित है।
(A) वैधता
(B) सम्पूर्ण विषय-विस्तु को शामिल करने
(C) प्रश्नों के प्रकार
(D) विश्वसनीयता
Ans: (D)
78. नर्सरी कक्षा में शुरुआत करने के लिए कौन-सी वस्तु (Theme) सबसे अच्छी है?
(A) मेरा प्रिय मित्र
(B) मेरा पड़ोस
(C) मेरा परिवार
(D) मेरा विद्यालय
Ans: (C)
79. प्राथमिक स्तर पर एक शिक्षक में निम्न में से किसे सबसे महत्त्वपूर्ण विशेषता मानना चाहिए?
(A) पढ़ाने की उत्सुकता
(B) धैर्य और दृढ़ता
(C) शिक्षण पद्धतियों और विषयों के ज्ञान में दक्षता
(D) अति मानक भाषा में पढ़ाने में दक्षता
Ans: (B)
80. शिक्षण का सत्तावादी स्तर है-
(A) शिक्षक केन्द्रित
(B) छात्र केन्द्रित
(C) प्रधानाध्यापक केन्द्रित
(D) अनुभव केन्द्रित
Ans: (A)
Secrion-V Hindi या ( खण्ड-VIII हिंदी)
निर्देश (प्र.सं. 141-145) निम्नलिखित गद्यांश को ध्यानपूर्वक पढ़कर र उसके आधार पर पूछे गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
हमें स्वतन्त्र हुए 15 वर्ष ही हुए थे कि पड़ोसी चीन ने हमारी पीठ में छुरा भोंक दिया। उत्तर सीमा की सफेद बफौली चोटियाँ शहीदों के खून से सनकर लाल हो गईं। हजारों माँओं की गोदें सूनी हुई, हजारों की माँग का सिंदूर पूँछ गया और लाखों अभागे बच्चे पिता के प्यार से वंचित हो गए। गणतन्त्र दिव्स निकट आ रहा था, देश का हौंसला पस्त था। कोई उमंग नहीं रह गई थी पर्व मनाने की । तब यह सोचा गया कि जानी-मानी फिल्मी हस्तियाँ आयोजन में शामिल हो, तो भीड़ उमड़ेगी। वहाँ कोई ऐसा गीत प्रस्तुत हो, जो लोगों के दिलों को छूकर उन्हें झकझोर सके। चुनौती फिल्म जगत तक पहुँची। एक नौजवान गीतकार प्रदीप ने चुनौती स्वीकारने का मन बनाया और गीत लिखना शुरू क्रिया । लेकिन सुर और स्वर के बिना गीत का क्या! प्रदीप संगीत निर्देशक सी. रामचन्द्र के पास पहुँचे। उन्हें गीत पसन्द आया और रक्षा मन्त्रालय को सूचना दे दी गई। 26 जनवरी का शुभ दिन आया। लाखों की भीड़ बड़ी उत्सुकता से प्रतीक्षा कर रही थी। तब तक जो धुन बज रही थी, वह हटी और थोड़ी देर शांति रही। तभी शांति को चीरता हुआ लता मंगेशकर का वेदना और चुनौती भरा स्वर सुनाई पड़ा "ऐ मेरे वतन के लोगों, जरा आँख में भर लो पानी" । समय जैसे थम गया। सभी के मन एक ही भाव, एक ही रस में डूब गए। गीत समाप्त हुआ तो लगभग दो लाख लोग सिसक रहे थे। आँसू थे कि थमते ही न थे।
141. "ऐ मेरे वतन के लोगों ....... "गीत के बारे में क्या सच नहीं है?
(A) मन्ना डे ने सुर दिया
(B) सी रामचन्द्र ने संगीत दिया
(C) लता मंगेशकर ने स्वर दिया
(D) प्रदीप ने लिखा
Ans: (A)
142. भारत में 26 जनवरी का पर्व मनाने की उमंग न रहने का कारण था-
(A) सैनिकों के द्वारा मार्च पास्ट से इनकार
(B) रक्षा मन्त्रालय की अनिच्छा
(C) चीन का दबाव
(D) हजारों युवकों का शहीद होना
Ans: (D)
143. रक्षा मन्त्रालय को क्या सूचना दी गई होगी?
(A) फिल्मी हस्तियों भाग लेंगी
(B) गीत प्रस्तुत करने की चुनौती स्वीकार है
(C) प्रदीप और सी. रामचन्द्र भी दिल्ली आएँगे।
(D) 26 जनवरी का पर्व मनाया जाए
Ans: (A)
144. 'पीठ में छुरा भोंकना' का अर्थ है-
(A) आक्रमण करना
(B) विश्वासघात करना
(C) पराजित करना
(D) युद्ध में घायल करना
Ans: (B)
145. देश का हौसला पस्त था, क्योंकि-
(A) तैयारियाँ नहीं की गई थीं
(B) कोई उमंग शेष नहीं थी
(C) फिल्मी हस्तियाँ साथ नहीं दे रही थीं
(D) चीन से मात खाई थी
Ans: (D)
146. 'व' व्यंजन है।
(A) ऊष्म
(B) महाप्राण
(C) अंन्तस्थ
(D) अघोष
Ans: (C)
147. 'हरा' की भाववाचक संज्ञा बताइए।
(A) हरियाली
(B) हरियाना
(C) हराना
(D) हरीयाली
Ans: (A)
148. 'नीलोत्पल' में कौन-सा समास है?
(A) कर्मधारय
(B) द्वन्द्व
(C) तत्पुरूष
(D) बहुव्रीहि
Ans: (A)
149. 'महा + उर्मि' में सन्धि करने पर कौन-सा शब्द बनता है।
(A) महार्मि
(B) महूर्मी
(C) महा उर्मि
(D) महोर्मि
Ans: (D)
150. 'प्यास' शब्द किस शब्द का तत्सम रूप है।
(B) पिपासा
(C) पियास
(D) पयास
(A) प्यासा
Ans: (B)
151. 'बाजार' शब्द से किस संज्ञा का बोध होता है?
(A) भाववाचक
(B) समूहवाचक
(C) जातिवाचक
(D) व्यक्तिवाचक
Ans: (B)
152. 'प्राचीन' शब्द विशेषण के किस प्रकार में आता है?
(A) सार्वनामिक
(C) संख्यावाचक
(B) परिमाणवाचक
(D) गुणवाचक
Ans: (D)
153. निम्नलिखित में से किस शब्द का निर्माण उपसर्ग से नहीं हुआ है?.
(A) अवसाद
(B) उन्नति
(C) सज्जन
(D) सुनहरा
Ans: (D)
154. 'जीजीविषा' का शुद्ध रूप बताइए
(A) जीजीवषा
(B) जिजीविषा
(C) जीजिविषा
(D) जिजिविषा
Ans: (B)
155. निम्नलिखित पद में कौन-सा समास है। 'आजीवन'
(A) अव्ययीभाव समास
(B) तत्पुरुष समास
(C) कर्मधारय समास
(D) द्विगु समास
Ans: (A)
156. 'तितली' किसकी रचना है?
(A) जयशंकर प्रसाद
(C) श्याम सुन्दर दास
(B) आचार्य रामचन्द्र शुक्ल
(D) आचार्य महावीर प्रसाद द्विवेदी
Ans: (A)
157. जब दो या दो से अधिक पद अपने बीच की विभक्ति चिह्न को छोड़कर आपस में मिल जाते हैं, तब इस क्रिया को क्या कहते हैं।
(A) सन्धि
(B) समास
(C) उपसर्ग
(D) प्रत्यय
Ans: (B)
158. 'घुटने टेकना' मुहावरे का अर्थ बताइए।
(A) घुटने में दर्द होना
(B) दुःखी होना
(C) हार मान लेना
(D) विजय प्राप्त करना
Ans: (C)
159. 'कमल' का पर्यायवाची बताइए।
(A) कलिका
(B) गुलाब
(C) अंबुज
(D) रजनीगंधा
Ans: (C)
160. हनुमान की पूँछ में, लगन न पाई आग
लंका सिगरी जल गई, गए निसाचर भाग।।
पंक्तियों में प्रस्तुत अलंकार है।
(A) उत्प्रेक्षा
(C) अतिशयोक्ति
(B) उपमा
(D) यमक
Ans: (C)
0 Comments