Ticker

10/recent/ticker-posts

i Ki Matra se Banene Wale Shabd इ ( ि) की मात्रा से बनने वाले शब्द

 

i Ki Matra se Banene Wale Shabd इ ( ि) की मात्रा से बनने वाले शब्द 

इ से शुरू होने वाले शब्द
हेलो मित्रों आज हम  इ ( ि) की मात्रा वाले शब्द । "इ" की मात्रा से शुरू होने वाले 100 से भी अधिक शब्दों के शब्दकोश का अध्ययन करेंगे ।  इस पोस्ट में आप अपने बच्चों को यह शब्द बोल कर बता सकते हैं और बच्चों को लिखवा भी सकते हैं जिससे कि उनका शब्द भंडार बढ़ेगा और वह पढ़ने में रुचि भी लेंगे। प्राथमिक कक्षा के विद्यार्थियों को पढ़ना सिखाने के लिए सबसे आसान तरीका शब्द ज्ञान है। अपने परिवेश से संबंधित शब्दों को बच्चे जानते है तथा उनसे परिचित रहते है इसलिए इनको पढ़ने आसानी रहती है। आज हम परिचित शब्दों का अध्ययन करेंगे।

आप अपने बच्चों को नीचे दी गई टेबल में से शब्दों का अध्ययन कराएं और उनको पढ़ने के लिए कहे जिससे कि उनके पढ़ने में रुचि उत्पन्न हो ।

हिंदी शब्द व मात्रा ज्ञान | इ की ( ि) मात्रा के दो वर्ण वाले शब्द
पिता सिर मति गति पति
बिन खलि दधि यदि ऋषि
बलि हानि मणि यति पाणि
पिन हिल छिन गिर मिल
दिन दिल तिल बिल निब
किला हिना जिला मिला खिला
निशा छिना मणि कवि शशि
नाभि हिरा जिस फिर किस
* * * * *
* * * * *
हिंदी शब्द व मात्रा ज्ञान | इ की ( ि) मात्रा के तीन वर्ण वाले शब्द
चिराग किताब चिड़िया पिलाना निकट
मिनट किसान गिटार बगिया तकिया
हिरण सितार गिलास तिनका सियार
टिकिया टिकट बिटिया लिखना गिनना
गणित पतिला दलित डिबिया किवाड़
जिराफ हिसाब चिड़िया पिलाना निकट
धनिया कविता किरण पवित्र पण्डित
सविता सरिता सहित विज्ञान विकास
विभाग हासिल हिसाब निकट तनिक
निराला निराशा अमित आखिर आमिर
हिंदी शब्द व मात्रा ज्ञान | इ की ( ि) मात्रा के चार वर्ण वाले शब्द
गिरगिट गिरिधर पितामह ननिहाल घड़ियाल
सामाजिक  अभियान अभिमान अभिदान निराकार
निरादार अमिताभ हितकर परिवार परिचित
परिसर परिणाम परिश्रम परिधान परिषद

*शब्द से वाक्य निर्माण कैसे करे आइए जानते है ।

अभी आपने "इ"  की मात्रा के शब्द रचना की है और पढ़ा भी है। शब्द रचना के बाद अब हम "इ" की  मात्रा से वाक्य बनाना सीखेंगे। जो आपको बहुत अधिक अच्छा लगे। आप सबको पता है कि शब्द रचना के बाद वाक्य निर्माण किया जाता है। आप "इ"' की मात्रा के वाक्य कैसे बनाते हैं आइए सीखते हैं।

  1. राधिका काम कर ।
  2. कमला पतिला साफ रख।
  3. नगिना गाना गा।
  4. पवित्रा कपड़ा उठा ला।
  5. राधा गिटार  बजा।
  6. भावना गणित पढ़।
  7. आशा बिटिया टिकट ला।
  8. गिरधर जहाज पर मत चढ़।
  9. पितामह बाजार जाव।
  10. कविता गाना गा।
 आप स्वयं  शब्द से वाक्य पूरा करे -

  1.  श्यामा बिटिया ......................।
  2. कवि कविता .........................।
  3. पवित्र  जल ...........................।
  4. आशा का पति बाजार   ...........।
  5. पवित्रा गणित सवाल ...............।
  6. किरण जल भरकर  .................।
  7.  भावना डिबिया ......................।
  8.  राधिका सितार  ......................।
  9. आशा किताब ..........................।
  10.  कमला गिटार .........................।

अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो लाइक शेयर जरूर करें और हमारे  ब्लॉग  को सब्सक्राइब करना ना भूलें जिससे कि आपको आने वाली पोस्ट के बारे में ईमेल द्वारा बताया जा सके ।  अपने बच्चों को इस प्रकार अध्ययन कराएं जिससे कि वह जल्दी से पढ़ना सीखें ।।

Post a Comment

0 Comments