Ticker

10/recent/ticker-posts

Aa Ki Matra se Banene Wale Shabd | आ की मात्रा से बनने वाले शब्द

 

Aa Ki Matra se Banene Wale Shabd | आ ( ा) की मात्रा से बनने वाले शब्द 

आ  से शुरू होने वाले शब्द

हेलो मित्रों आज हम  आ ( ा) की मात्रा वाले शब्द आ से शुरू होने वाले 100 से भी अधिक शब्दों के शब्दकोश का अध्ययन करेंगे ।  इस पोस्ट में आप अपने बच्चों को यह शब्द बोल कर बता सकते हैं और बच्चों को लिखवा भी सकते हैं जिससे कि उनका शब्द भंडार बढ़ेगा और वह पढ़ने में रुचि भी लेंगे। प्राथमिक कक्षा के विद्यार्थियों को पढ़ना सिखाने के लिए सबसे आसान तरीका शब्द ज्ञान है। अपने परिवेश से संबंधित शब्दों को बच्चे जानते है तथा उनसे परिचित रहते है इसलिए इनको पढ़ने आसानी रहती है। आज हम परिचित शब्दों का अध्ययन करेंगे।

आप अपने बच्चों को नीचे दी गई टेबल में से शब्दों का अध्ययन कराएं और उनको पढ़ने के लिए कहे जिससे कि उनके पढ़ने में रुचि उत्पन्न हो ।

हिंदी शब्द व मात्रा ज्ञान | आ की ( ा) मात्रा के दो वर्ण वाले शब्द
राम शाम काम लाभ नाम
दान कान मान हार पान
धान गान खान शान यार
आम जान कार लार जार
नाक काक चाक साज लाज
लाल डाक पात्र मात्र पाप
छाछ ठाठ बाट खाट डाट
चाय ढाल पाल बाल खाल
घना चना पना तना कला
हरा भरा जरा मरा लड़ा
खड़ा पढ़ा जगा खफा रमा
काला पापा मामा नाना काका
चाचा दादा मारा खाना आना
जाना दाना गाना झारा धारा
राधा आशा पारा मारा हारा
बाला ताला जाला नाला खाना
हिंदी शब्द व मात्रा ज्ञान | आ की ( ा) मात्रा के तीन वर्ण वाले शब्द
चावल पावन पावन भावन कानन
रावण बावन सावन डायन जावण
चाकर भाकर लाकर धाकड़ साजन
कागज बालक गाजर नागर सागर
जहाज महान कपास दवाइ सलाद
गमला तबला कमला तसला हलवा
साधना खानवा भावना सामना फासला
घाघरा डालडा फासला बादाम कानन
हिंदी शब्द व मात्रा ज्ञान | आ की ( ा) मात्रा के चार वर्ण वाले शब्द
पाठशाला मालदार तलवार शानदार जानदार
दरवाजा टमाटर नहाकर पतवार भगवान
शरारत पटवार धनवान बलवान खानदान
दमदार मालामाल थानदार सरकार दरबार
अखबार दवाखाना पकवान बराबर हारकर
हिंदी शब्द व मात्रा ज्ञान | आ की ( ा) मात्रा के पांच वर्ण वाले शब्द
मलयालम खबरदार अगरतला मकानदार दवातखाना


शब्द से वाक्य निर्माण कैसे करे आइए जानते है ।

अभी आपने आ की मात्रा के शब्द रचना की है और पढ़ा भी है। शब्द रचना के बाद अब हम आ की  मात्रा से वाक्य बनाना सीखेंगे। जो आपको बहुत अधिक अच्छा लगे। आप सबको पता है कि शब्द रचना के बाद वाक्य निर्माण किया जाता है। आप 'आ' की मात्रा के वाक्य कैसे बनाते हैं आइए सीखते हैं।

  1. राम काम कर ।
  2. कमला पढ़कर घर चल ।
  3. राधा गाना गा।
  4. पवन कपड़ा उठा ला।
  5. राधा नाव चला।
  6. राधा पकवान बना।
  7. आशा खाना खा।
  8. जहाज पर मत चढ़।
  9. दादा बाजार जा।
  10. चाचा बरात चढ़।
 आप स्वयं  शब्द से वाक्य पूरा करे -

  1.  श्यामा आम ..........................।
  2. रतन पकवान ........................।
  3. कमल खाना ..........................।
  4. जगन मकान पर  ....................।
  5.  आशा जहाज..........................।
  6. पवन बाजार ...........................।
  7.  तारा गाना ..............................।
  8.  राधा आम ..........................।
  9. आशा पनघट ...............चल ।
  10. सावन आ ..........................।

अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो लाइक शेयर जरूर करें और हमारे  ब्लॉग  को सब्सक्राइब करना ना भूलें जिससे कि आपको आने वाली पोस्ट के बारे में ईमेल द्वारा बताया जा सके ।  अपने बच्चों को इस प्रकार अध्ययन कराएं जिससे कि वह जल्दी से पढ़ना सीखें ।

Post a Comment

0 Comments