Ticker

10/recent/ticker-posts

ii ki Matra ke shabd | ई की मात्रा के शब्द

 

ii Ki Matra se Banene Wale Shabd| ई की ( ी) मात्रा से बनने वाले शब्द 

ई से शुरू होने वाले शब्द


आज हम ई की ( ी) मात्रा के शब्दों को बनाना सीखेंगे। इस पोस्ट में आप अपने बच्चों को यह शब्द बोल कर बता सकते हैं और बच्चों को लिखवा भी सकते हैं जिससे कि उनका शब्द भंडार बढ़ेगा और वह पढ़ने में रुचि भी लेंगे। प्राथमिक कक्षा के विद्यार्थियों को पढ़ना सिखाने के लिए सबसे आसान तरीका शब्द ज्ञान है। अपने परिवेश से संबंधित शब्दों को बच्चे जानते है तथा उनसे परिचित रहते है इसलिए इनको पढ़ने आसानी रहती है। आज हम परिचित शब्दों का अध्ययन करेंगे।

आप अपने बच्चों को नीचे दी गई टेबल में से शब्दों का अध्ययन कराएं और उनको पढ़ने के लिए कहे जिससे कि उनके पढ़ने में रुचि उत्पन्न हो ।

हिंदी शब्द व मात्रा ज्ञान | ई की ( ी) मात्रा के दो वर्ण वाले शब्द
सीता मीत गीत घड़ी पत्ती
खीर पीर खड़ी पड़ी धड़ी
तीर धीर पीठ घी दादी
चाची मामी नानी भाभी भाई
गाड़ी पारी परी दीदी कॉपी
दीया पीना सीना हीरा जीरा
वीर रीना जीना गीता लीला
नीला पीला गीला ढीला खीरा
कील भीड़ भाई भाभी भारी
कील चीन मील दरी गली
हरी चाबी तीन नली कली
झील बली नील जरी पीली
वाणी लाली रानी सारी पानी
मीठा नानी माली ताली बाली
हिंदी शब्द व मात्रा ज्ञान | ई की ( ी) मात्रा के तीन वर्ण वाले शब्द
दीवार दीपक पीहर भाभी भाई
परीक्षा वीरता सीखना गीदड़ जवाई
कमीज कीमत नीरज नीरस शीतल
पपीता जमीन खरीद खरीब भीतर
मछली नकली असली छतरी बकरी
इमली मकड़ी पनीर फकीर गरीब
हिंदी शब्द व मात्रा ज्ञान | ई की ( ी) मात्रा के चार वर्ण वाले शब्द
सरकारी दरबारी बनवारी तरकारी अरावली
नमकीन दलदली तकदीर दानवीर लीलाधर


*शब्द से वाक्य निर्माण कैसे करे आइए जानते है ।

अभी आपने "इ"  की मात्रा के शब्द रचना की है और पढ़ा भी है। शब्द रचना के बाद अब हम "इ" की  मात्रा से वाक्य बनाना सीखेंगे। जो आपको बहुत अधिक अच्छा लगे। आप सबको पता है कि शब्द रचना के बाद वाक्य निर्माण किया जाता है। आप "इ"' की मात्रा के वाक्य कैसे बनाते हैं आइए सीखते हैं।

  1. सरकारी काम कर ।
  2. पपीत खा ।
  3. जमीदार काम कर।
  4. पवित्रा कपड़ा उठा ला।
  5. राधा गिटार  बजा।
  6. भावना गणित पढ़।
  7. आशा बिटिया टिकट ला।
  8. गिरधर जहाज पर मत चढ़।
  9. पितामह बाजार जाव।
  10. कविता गाना गा।
 आप स्वयं  शब्द से वाक्य पूरा करे -

  1.  श्यामा बिटिया ......................।
  2. कवि कविता .........................।
  3. पवित्र  जल ...........................।
  4. आशा का पति बाजार   ...........।
  5. पवित्रा गणित सवाल ...............।
  6. किरण जल भरकर  .................।
  7.  भावना डिबिया ......................।
  8.  राधिका सितार  ......................।
  9. आशा किताब ..........................।
  10.  कमला गिटार .........................।

अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो लाइक शेयर जरूर करें और हमारे  ब्लॉग  को सब्सक्राइब करना ना भूलें जिससे कि आपको आने वाली पोस्ट के बारे में ईमेल द्वारा बताया जा सके ।  अपने बच्चों को इस प्रकार अध्ययन कराएं जिससे कि वह जल्दी से पढ़ना सीखें ।।

Post a Comment

0 Comments