Ticker

10/recent/ticker-posts

Quizzes: GK-52 General Knowledge Questions Current Affairs TOP-10

Quizzes: GK-52 General Knowledge Questions Current Affairs TOP-10

Current_Affairs 52

1. आदि शंकराचार्य की 108 फीट ऊंची प्रतिमा का अनावरण किस प्रदेश में किया गया?

(अ) गोवा (ब) मध्यप्रदेश (स) उत्तर प्रदेश (द) हिमाचल प्रदेश (ब)

2. पहला ‘पशु शवदाह गृह’ किस शहर में खुलेगा?

(अ) दिल्ली (ब) अमृतसर
(स) लखनऊ (द) झांसी (स)

3. वनडे वर्ल्ड कप में तीन बार पांच विकेट हासिल करने वाले पहले भारतीय गेंदबाज कौन बने हैं?

(अ) मोहम्मद शमी (ब) आर अश्विन
(स) जसप्रीत बुमराह (द) मोहम्मद सिराज (अ)

4. हाल ही किस राज्य सरकार ने स्वतंत्र ‘अनुसूचित जाति आयोग’ की स्थापना को मंजूरी दी?

(अ) केरल (ब) बिहार (स) आंध्र प्रदेश (द) महाराष्ट्र (द))

5. संत जांभोजी का जन्म कहां हुआ था?

(अ) कतरियासर (ब) पीपाड़
(स) मुकाम (द) पीपासर (द)

6. ग्वालियर किले में राजा मानसिंह तोमर ने किस मंदिर का निर्माण करवाया था?

(अ) सास-बहू का मंदिर (ब) तेली का मंदिर
(स) मान मंदिर (द) इनमें से कोई नहीं (स)

7. अंग्रेजों के साथ अलीनगर की संधि पर किसने हस्ताक्षर किए थे?

(अ) सिराजुदौला (ब) मीर कासिम
(स) अलीवर्दी खान (द) मीर जाफर (अ)

8. राजा नागभट्ट प्रथम का संबंध किस वंश से है?

(अ) राष्ट्रकूट (ब) चंदेल
(स) गुर्जर-प्रतिहार (द) परमार (स)

9. अमर्त्य सेन को नोबेल पुरस्कार मिला-

(अ) साहित्य (ब) रसायन शास्त्र
(स) अर्थशास्त्र (द) भौतिकी (स)

10. 2023 में राष्ट्रीय मानवाधिकार संस्थाओं का 14 वाँ अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन कहां हुआ?

(अ) कोपेनहेगन (ब) जिनेवा
(स) दोहा (द) मुंबई (अ)

World, India and Rajasthan General Knowledge में आप सभी दोस्तों का का स्वागत है। यह क्विज बहुत ही सावधानीपूर्वक तैयार की गई है। यदि इस Quiz में किसी प्रकार त्रुटि पायी जाती है तो उसे हमें नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स के माध्यम से बताए उस त्रुटि को कुछ ही समय में ठीक कर दिया जाएगा।

Post a Comment

0 Comments