Quizzes: GK-45 General Knowledge Questions Current Affairs TOP-10
1. मेड़तनी बावड़ी स्थित है-
(अ) सीकर (ब) झुंझुनूं
(स) चूरू (द) जोधपुर (ब)
2. होली के अवसर पर इलोजी की सवारी कहां निकाली जाती है?
(अ) बाड़मेर (ब) बीकानेर
(स) करौली (द) बारां (अ)
3. निम्नलिखित में से कौन एक महिला आलवार सन्त थी?
(अ) आण्डाल (ब) मधुर कवि
(स) पेरुमाल (द) तिरुपान (अ)
4. शून्य की खोज की-
(अ) रोमवासियों ने (ब) चीनियों ने
(स) भारतीयों ने (द) सुमेरियों ने (स)
5. अशोक स्तंभ को दिल्ली कौन लाया था?
(अ) कुतुबुद्दीन ऐबक (ब) मुहम्मद बिन तुगलक
(स) फिरोज शाह तुगलक (द) मोहम्मद कासिम (स)
6. प्रथम कपड़ा मिल बंबई में किस वर्ष खोली गई?
(अ) 1853 (ब) 1879 (स) 1866 (द) 1854 (द)
7. भारतीय संविधान का छुआछूत उन्मूलन से सम्बंधित अनुच्छेद है-
(अ) अनुच्छेद 15 (ब) अनुच्छेद 16
(स) अनुच्छेद 17 (द) अनुच्छेद 18 (स)
8. फाइनेंस कमीशन (वित्त आयोग) की नियुक्ति कौन करता है?
(अ) राष्ट्रपति (ब) प्रधानमंत्री
(स) मंत्रिमण्डल (द) संसद (अ)
9. हृदय को रक्त संचरण करने वाली धमनियां कहलाती हैं-
(अ) ग्रीवा धमनियां (ब) यकृत धमनियां
(स) हृदय धमनियां (द) फुफ्फुस धमनियां (स)
10. निम्नलिखित में से किसे "उग्रसेन" (भयानक सेवा का स्वामी) कहा जाता है
(अ) महापद्यनंद (ब) घनानंद
(स) शिशुनाग (द) बिंबिसार (अ)
World, India and Rajasthan General Knowledge में आप सभी दोस्तों का का स्वागत है। यह क्विज बहुत ही सावधानीपूर्वक तैयार की गई है। यदि इस Quiz में किसी प्रकार त्रुटि पायी जाती है तो उसे हमें नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स के माध्यम से बताए उस त्रुटि को कुछ ही समय में ठीक कर दिया जाएगा।
0 Comments