Preposition
PREPOSITIONS
जैसे-
Kinds of Preposition
Rules के अनुसार, Prepositions का वर्गीकरण दो प्रकार (kinds) में किया है।
प्रथम - वे Prepositions, जिनका प्रयोग किन्हीं नियमों द्वारा होता है।
द्वितीय - वे Prepositions, जिनके प्रयोग के नियम नहीं हैं, वरन् वे 'स्थिर' (Fixed) हैं, जैसे listen to, afraid of, look after वे Prepositions जिनके नियम हैं।
SECTION-I Rules Preposition
in
(i) In का प्रयोग किसी स्थान अथवा वस्तु में 'पहले से ही अन्दर होने की स्थिति' बताने के लिए किया जाता है।
जैसे-
1. There is tea in the pot.
2. My book is in the bag.
3. Hari is reading in the room.
4. There are four rooms in this house.
(ii) किसी नगर में रहने के लिए 'in' का प्रयोग करो, जैसे-
1. My sister lives in Nagpur.
2. I live in Bikaner.
(iii) समय-सूचक व अवधि - सूचक शब्दों ( hours, week, months, years....
'in' का प्रयोग होता है।
1. He will return in two hours.
2. She will go to Jaipur in March.
3. A bird is sitting in the tree.
4. My birthday is in this week.
5. She was born in 1987.
(i) 'स्थान' के लिए (within an area)
He lives in Ajmer.
They are working in the fields.
(ii) व्यवसाय दर्शाने के लिए (profession / occupation)
She is in army/politics/business.
(iii) स्थिति / दशा ( विराम की ) बताने के लिए
(State/Condition) (Static)
He is in the hall.
Everything is in disorder.
(iv) माध्यम (medium) बताने के लिए
I write in ink.
I can speak in English.
(v) परिवहन का साधन बताने के लिए (means
of travel/transport)
I go in a car.
We went in two buses.
(vi) किसी चीज का भाग (part of something)
There are five players in a team.
(vii) संदर्भ (reference)
He is weak in mathematics.
India is rich in manpower.
(viii) समय (time-during a period of time) (week, month, year, season)
He came back in the afternoon.
I'll come back in a month.
आदि) के पहले
Note : पेड़ पर बैठने के लिए in the tree सही है, on the tree गलत है । कारण, 'on the tree' का अर्थ 'पेड़ के सबसे ऊपरी भाग के ऊपर ऐसा प्रायः नहीं होता है। पेड़ का दायरा काफी बड़ा होता है, अतः चिड़िया उस दायरे के अन्दर बैठी है, इसलिए ' in the tree' सही है ।
विशेष-
in the morning,
in the afternoon,
in the evening किन्तु at noon, at night.
into
Into के प्रयोग में दो बातें ध्यान रखनी चाहिए -
(a) गति हो; और (b) स्थान परिवर्तन अथवा रूप- परिवर्तन हो—
1. Sita came into the room.
(पहले बाहर थी, अब अन्दर आ गई )
2. He fell into a well.
3. You jumped into a river.
किन्तु Radha is running in the room होगा क्योंकि वह कमरे में ही दौड़ रही है, स्थान में परिवर्तन नहीं हुआ है; इसी प्रकार He is swimming in the river. (नदी में ही है। स्थान परिवर्तन नहीं हुआ है) जबकि Sita came into the room में पहले वह बाहर थी, अब अन्दर आ गई है, अतः स्थान परिवर्तन हुआ है।
4. The ice turned into water. (बर्फ पिघलने में गति हुई, रूप परिवर्तन हो गया पानी हो गया। )
5. Pranslate into English. (अनुवाद करने में हिन्दी से रूप-परिवर्तन होकर अंग्रेजी में हो जायेगा ।)
at (in)
(i) At का प्रयोग जब वस्तु किसी के निकट है--
She was standing at the gate. (दरवाजे के पास )
Hari is at the river. (नदी के पास)
(ii) घड़ी का समय बताने के लिए, जैसे-
She gets up at 4a.m.
The train starts at 10p.m.
(iii) छोटे स्थान के लिए at व बड़े स्थान के लिए in का प्रयोग करो-
I live at Rajasthan in India.
I live at Bikaner in Rajasthan.
I live at Rani Bazar in Bikaner.
(iv) ब्याज दर बतलाने के लिए-
The bank has sanctioned the loan at six percent.
विशेष :
1 : in the morning,
in the afternoon,
in the evening
लेकिन at noon, at night.
on, above, upon,
over on का प्रयोग-
(i) जब एक वस्तु दूसरी वस्तु के ऊपर इस प्रकार रखी हो कि दोनों की सतह एक-दूसरे से मिली हुई हों, अर्थात् स्पर्श करती हों-
1. Ajai is sitting on a chair.
2. Your pen is on the table.
3. The books are on the table.
(ii) त्यौहार, समारोह आदि के पहले-
1. She came to me on Diwali.
2. There was a function on his birthday.
(iii) तारीख व दिन बताने के लिए-
I may come on July 10.
विशेष-
(ii) 'किसी स्थान के समीप से पूर्व
My house is on the main road.
(iii) यात्रा के सार्वजनिक साधन में यात्रा करते समय उससे पूर्व
I am on the train to Jaipur ( गति की स्थिति)
I am in the train. [ट्रेन स्थिर है (खड़ी है), चल नहीं रही है ]
(iv) 'साधन' (means) बताने के लिए ( किस उपकरण से कार्य हो रहा है )
She is playing music on the guitar.
She spoke to me on the mobile.
(v) 'कारण' (cause) बताने के लिए
The driver stopped the car on my
request.
(vi) 'दिशा' (direction) बताने के लिए
She turned on the left.
The teacher has focussed on correct English.
(vii) 'समय' बताने के लिए (दिन, दिनांक, विशेष अवसर)
He goes home on Sundays.
She will come back on the evening of May 11.
I go to the gym on weekends.
on Friday, (दिन के नाम के पहले on )
on 10 March (तारीख व महीने के नाम के पहले on )
in March ( महीने के नाम के पहले in)
in 1980 (सन् के पहले in)
at 4 p.m. ( घड़ी के समय के पहले at )
above का प्रयोग-
जब वस्तु, ऊपर एक स्थान पर है किन्तु उसके नीचे की वस्तु को स्पर्श नहीं कर रही हो,
जैसे-
There is a fan above my chair.
upon का प्रयोग —
यह into के जैसा ही है । गति हो व स्थान परिवर्तन हो—
A rat jumped upon a table.
over का प्रयोग-
(i) सम्पूर्ण चीज ढकने अथवा शामिल करने के लिए
Put a cloth over the table.
(ii) समाप्त होने के भाव में-
1. As soon as examinations are over we will go to our village,
2. When the show (film) was over she went home.
(iii) स्थिति (position exactly higher than the other but not in contact)
3. The fan is over the bed.
(iv) स्थिति (position in contact with and covering someone/something)
There is a carpet over the floor.
(v) प्रत्येक जगह (in every part of something)
There is dirt all over the table.
(vi) कारण (cause)
Brothers quarrel over property.
(vii) से अधिक ( more than)
This class has over 60 students.
across का प्रयोग-
किसी लम्बे-चौड़े स्थान की चौड़ाई की दूसरी ओर (opposite side) होने का अथवा पार करने के भाव को प्रकट करने के लिए across का प्रयोग करते हैं, जैसे- नदी के उस पार, सड़क के उस पार, खेत के उस पार ....... आदि के लिए across का प्रयोग किया जाता है।
Rule : across = a + cross cross का अर्थ है— पार करना ।
अतः across का अर्थ हुआ---सामने दूसरी ओर अथवा पार करना ।
1. Sita lives across the field.
(सीता खेत के उस पार रहती है।)
2. The thief ran across the field.
(चोर खेत के उस पार भागा।) |
along का प्रयोग—
लम्बाई के किनारे-किनारे चलने अथवा स्थित होने का भाव प्रकट करने के लिए along का प्रयोग होता है।
Rule : along = a + long = किनारे-किनारे चलो अथवा किनारे स्थित होना
1. She ran along the railway-line.
2. We walked along the road.
through का प्रयोग—
Rule: ‘through' का अर्थ है—'किसी घिरे हुए स्थान में से होकर' अथवा 'किसी समय अवधि के मारे समय' जैसे—
1. The thief came through the window.
2. It rained through the night.
(i) एक तरफ से दूसरी तरफ (from one side to the other)
The thief got in through the window.
(ii) एक गतिविधि के आरंभ से अंत तक (from
beginning to the end of an activity)
Children can't sit through the function.
(iii) एक अड़चन / अवस्था / परीक्षा से गुजरना (past a barrier/stage/test)
I have to get through the exams.
(iv) के द्वारा / के कारण (by means of / because of)
You can get success through hardwork.
under का प्रयोग-
जब कोई वस्तु (या व्यक्ति), किसी के नीचे हो किन्तु दोनों की सतह न छूती हो तो under का प्रयोग करते हैं। जैसे—
1. There is a cow under the tree.
2. A cat was sitting under the table.
Note : on तथा over के विलोम के रूप में under का प्रयोग होता है ।
(i) किसी चीज के नीचे (below something~
indicating place or position)
The files are under the table.
(ii) रैंक या प्राधिकार में नीचे ( below in rank or authority)
Her name is under my name in the merit list.
(iii) एक विशेष उम्र के नीचे ( below a specified age)
Entry is not for those under eighteen.
(iv) स्थिति / दशा के लिए (state of something or someone)
The road is under construction.
(v) के अनुसार (according to)
Under the rules, you can apply for it.
below का प्रयोग-
below का अर्थ है 'नीचे' – प्रायः आयु, पद, स्तर आदि में 'नीचे' का भाव प्रकट करता है। कभी-कभी below के स्थान पर under का भी प्रयोग किया जा सकता है। जैसे-
1. I wrote my name below his name.
2. She is below nineteen.
(वह उन्नीस वर्ष से कम आयु की है ।)
3. Your answer is below standard.
behind का प्रयोग—
behind का अर्थ है किसी के 'पीछे'।
इसका प्रयोग गतिहीन स्थिति को दर्शाने के लिए 'के पीछे' के अर्थ में होता है।
1. Dinesh is lying behind a bush.
2. There is a temple behind my school.
3.. There is a field behind my house.
4. He was sitting behind Sita.
next to का प्रयोग
( अर्थ 'से अगला ' )- इसका प्रयोग से अगले / अगला' के अर्थ में होता है।
My house is next to yours.
before का प्रयोग—
before का अर्थ है— पहले, प्रायः समय के सन्दर्भ में।
1. He came before sunset.
2. The train had started before I reached the station.
3. The doctor had come before she died.
of तथा from का प्रयोग-
इनके प्रयोग में अत्यन्त सावधानी रखनी चाहिए, इनमें बहुत बारीकी का अन्तर है, अतः इसका RULE दिया जा रहा है, इसे समझें ।
Rule : 1 : जब किसी चीज़ से कोई वस्तु बनती है, और वह चीज़ (जिससे वस्तु बनी है) दिखाई पड़े तो of का प्रयोग करो। जैसे-
1. My cap is made of wool.
(नोट: cap में wool दीखती है।)
2. Your table is made of wood.
नोट : table में wood दीखती है ।)
3. His shoes are made of leather.
[नोट : leather (लैदर चमड़ा ) दिखाई पड़ता है।]
Rule : 2 : जब किसी चीज़ से कोई वस्तु बनती है और उस चीज़ (जिससे वह वस्तु बनी है) का (i) रूप बदल गया है, और (ii) वह चीज़ नहीं दीखती है तो from का प्रयोग करो। जैसे—
1. Butter is made from milk.
[नोट : (i) milk का रूप बदल गया है, (ii) butter में दूध दिखाई नहीं देता है ।]
2. Wine is made from grapes.
[नोट : (i) grapes का रूप बदल गया है, (ii) wine में grapes दिखाई नहीं देते हैं ।]
from.............to का प्रयोग-
RULES
(i) from प्राय: जुदाई (अलग होने) का भाव दर्शाता है।
(ii) to प्रायः मिलन का भाव बतलाता है, जैसे-
1. She will go from Jaipur to Alwar.
(नोट : from Jaipur जयपुर से अलग होगी ।)
to Alwar (अलवर से मिली)
इसका दूसरा RULE यह है—
(iii) किसी स्थान से आओ तो from और किसी स्थान को जाओ तो to का प्रयोग करो। जैसे—
1. Sita is going to school.
(किसी स्थान पर जा रही है ।)
2. Mohan is coming from cinema.
( किसी स्थान से आ रहा है।)
from............to से आशय है- ' ........से.............तक'
1. shall be free from Monday to Friday.
2. The teacher taught me from 7 p.m. to 9 p.m.
after का प्रयोग-
after का अर्थ है— बाद में, इसका प्रयोग भी प्रायः समय के संदर्भ में होता है। इसका दूसरा प्रयोग 'किसी के पीछे जाना' के लिए भी होता है।
1. It was dark after sunset.
2. She cooked food after he had come.
3. The policeman ran after the thief.
between, among का प्रयोग-
(i) दो व्यक्तियों अथवा वस्तुओं के लिए between का प्रयोग करो, जैसे—
1. Naresh is sitting between Neeraj and Jagdish.
2. Divide these mangoes between you and me.
3. They are standing between two houses.
4. Distribute the sweets between Ram and Sita.
5. There was a war between India and Pakistan.
(ii) दो से अधिक व्यक्तियों अथवा वस्तुओं के लिए
among का प्रयोग करो, जैसे—
1. I distributed the money among my three friends.
2. The students were fighting among themselves.
3. Distribute the mangoes among all the students.
Rule : कुछ विद्यार्थियों को between तथा among के प्रयोग में भ्रम हो जाता है,
Rule को समझें, भ्रम कभी नहीं होगा।
between = Two
among = all
two की spelling में tw है और between की spelling में भी tw है, अर्थात् जब दो (two) व्यक्ति व वस्तुएँ हों तो between का प्रयोग करो; और जब दो से अधिक अर्थात् सब अथवा सभी (all) के लिए प्रयोग करो तो among का प्रयोग करो - among की spelling में भी a है और all की spelling में भी a है ।
by, with का प्रयोग-
By का प्रयोग—
(i) 'निकट' के अर्थ में
1. She is sitting by her mother.
2. I have a house by the sea.
(ii) किसी व्यक्ति का हाथ, कलाई, गर्दन, कोट आदि के पकड़ने के अर्थ में-
1. I caught him by neck.
2. He caught Sita by the wrist.
(iii) 'अधिकतम समय' या 'तक' के अर्थ में
1. Ram will return by 10p.m.
2. Sita will come by Monday.
(iv) किसी वाहन के अन्दर यात्रा करने पर
1. She will come by train.
2. I may come by bus.
विशेष ध्यान दो :
(1) यदि किसी वाहन के अंदर बैठकर यात्रा करते हैं तो by का प्रयोग होता है, जैसे—
i. He will go to Jaipur by train.
ii. She came here by bus.
iii. He went to Mumbai by aeroplane (or by air).
iv. She went to Ajmer by car.
(2) यदि वाहन के ऊपर बैठ कर यात्रा करें तो on का प्रयोग होता है, जैसे-
1. He was going on a bicycle.
2. She came here on a scooter.
3. I went there on a horse.
Passive Voice #
A letter was written by her.
with का प्रयोग—
(i) with का प्रयोग किसी वस्तु को औजार के रूप में काम में लिये जाने के भाव में
1. I beat him with a stick.
2. Anita cut a mango with a knife.
3.You write with a pen.
(ii) 'साथ' के भाव में-
1. I live with my friend.
2. He went to bazar with his wife.
for, since का प्रयोग-
(i) for का अर्थ है ' के लिए'
1.This house is for sale.
This water is for drinking.
(ii) for का प्रयोग 'समय की अवधि' (Period of time) के लिए, जैसे-
1. She has been reading for three years.
2 Ram has been sleeping for two hours.
3. He has been working in this office for six years.
(iii) ' since' का प्रयोग समय बिन्दु, 'निश्चित समय' (Point of time) के लिए करो। ( verb में
प्राय: -ing लगा होता है) जैसे-
Vijay has been playing since 5 a.m. Gopal has been teaching since 1980.
She has been writing since Monday.
He has been swimming.......his friends...............two o'clock.
Ans. with, since.
beside तथा besides का प्रयोग-
Beside का अर्थ है— पास में (निकटता का बोध कराता है), जैसे—
He is sitting beside me.
Besides का अर्थ है— के साथ-साथ, के सहित (in addition to, as well as), जैसे-
1. I have three hats besides this.
(मेरे पास इसके साथ-साथ 3 टोप और हैं ।)
2. There were five of us besides John.
(जॉन के साथ-साथ हम पाँच लोग और थे ।)
3. Sita is sitting beside her mother.
(सीता अपनी माता के पास बैठी हुई है ।)
off : का प्रयोग-
off का अर्थ है separation ( अलगाव )
He has fallen off the cycle.
‘in front of” - के प्रयोग
(i) ( अर्थ 'के सामने’ ) –
“in front of” का प्रयोग सामान्यतः 'के सामने' के अर्थ में वस्तु के लिए प्रयुक्त होता है।
There is a tree in front of my school.
There was a well in front of her house.
(ii) ‘in front of” का प्रयोग इस प्रकार से भी होता है।
Alka is standing in front of Priya in the queue.
‘round’ का प्रयोग
(a) 'round' के प्रयोग-
( अर्थ 'चारों ओर ' ) –
इसका प्रयोग ‘चारों ओर' के अर्थ में वृत्ताकार पथ तथा वक्राकार पथ के लिए होता है ।
The earth moves round the sun.
We were sitting round the dinning table.
(b) 'around' के प्रयोग-
(i) 'around' का प्रयोग 'बाहर से चारों ओर', 'यहाँ-वहाँ', 'बहुत स्थानों में' तथा 'के विभिन्न भागों में' के अर्थ में होता है"
They were sitting around the school.
(ii) 'around' का प्रयोग 'लगभग के अर्थ में होता है ।
There are around six teachers in this school.
SECTION-II Fixed Preposition
at
घड़ी के समय के पहले at लाओ।
I will see you at 5 o' clock.
मैं तुमसे 5 बजे मिलूँगा ।
agree with
व्यक्ति से सहमत होना
व्यक्ति से सहमत होना
I believe, you agree with me.
मुझे विश्वास है कि तुम मुझसे सहमत हो ।
agree to
बात से सहमत होना
बात से सहमत होना
I agree to your proposal.
मैं तुम्हारे प्रस्ताव से सहमत हूँ ।
angry with
किसी व्यक्ति से नाराज होना
I am angry with Raju.
मैं राजू से नाराज हूँ।
angry at
किसी बात से नाराज होना
She is angry at your misbehaviour.
वह तुम्हारे दुर्व्यवहार से नाराज है।
ask for
कोई चीज माँगना
She asked for my help.
उसने मेरी सहायता माँगी।
begin on
से आरम्भ होना ।
Our examination will begin on Monday.
हमारी परीक्षा सोमवार से आरम्भ होगी ।
born in
किसी स्थान पर जन्म होना ।
He was born in a village.
उसका एक गाँव में जन्म हुआ।
She was born in 2001.
उसका जन्म सन् 2001 में हुआ।
congratulate on
किसी बात पर बधाई देना
My father congratulated me on my success.
मेरे पिता ने मेरी सफलता पर बधाई दी ।
care for
किसी बात की परवाह करना
He does not care for his studies.
वह अपनी पढ़ाई की परवाह नहीं करता है।
complain to
किसी व्यक्ति से शिकायत करना
She will complain to the headmaster.
वह प्रधानाध्यापक से शिकायत करेगी।
complain against
किसी व्यक्ति के विरुद्ध शिकायत करना
She will complain against you.
वह तुम्हारी शिकायत करेगी।
complain about
किसी बात के विषय में शिकायत करना
The students will complain about drinking water.
विद्यार्थी पीने के पानी के बारे में शिकायत करेंगे।
climb up
ऊपर चढ़ना
He climbed up the tree.
वह पेड़ पर चढ़ गया।
cruel to
किसी के प्रति निर्दयी होना
The master is very cruel to his servant.
मालिक अपने नौकर के प्रति बहुत निर्दयी है ।
close to
निकट होना
There is a shop close to my house.
मेरे मकान के निकट एक दुकान है।
die of
किसी बीमारी से मरना
She died of cancer.
वह कैंसर से मर गई ।
due to
के कारण
This is due to illness.
fond of
शौकीन होना
Vimla is fond of sweets.
विमला को मिठाई का शौक है।
fall into
किसी चीज में गिर जाना
The child fell into the river.
बच्चा नदी में गिर गया।
faithful to
किसी के प्रति वफादार होना
Sita is faithful to her husband.
सीता अपने पति के प्रति वफादार है।
famous for
किसी बात के लिए प्रसिद्ध होना
Agra is famous for the Taj Mahal.
आगरा ताजमहल के लिए प्रसिद्ध है ।
fill in
भरना
Please fill in the blanks.
रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिये ।
get up
उठना
I get up at 6 o'clock.
मैं छः बजे उठता हूँ ।
in time
समय पर
I reached school in time.
मैं स्कूल समय पर पहुँचा ।
hide from
किसी से छिपना
The dog is hiding from us.
कुत्ता हमसे छिप रहा है।
hide in
किसी स्थान पर छिपना
The dog is hiding in the bed.
कुत्ता बिस्तर में छिपा है।
invite to
आमंत्रित करना (समारोह अथवा कार्य में)
She invited me to her marriage.
उसने अपने विवाह में मुझे आमंत्रित किया ।
invite के विषय में विशेष टिप्पणी-
यदि किसी व्यक्ति को invite करना है तो invite के बाद to गलत है। जैसे—He invited to me. I invited to Ram—दोनों ही वाक्य गलत हैं। सही वाक्य हैं—He invited me. I invited Ram. लेकिन जिस कार्य अथवा function के लिए invite करते हैं, तो उस कार्य या function के पहले to अवश्य लगेगा। जैसे-
He invited me to dinner.
I invited her to my birthday party.
She invited me to her marriage.
jump into
(नदी आदि में) कूदना
He jumped into the river.
kind to
दयालु होना
My teacher is kind to me.
मेरा अध्यापक मुझ पर दयालु है ।
keep away from
दूर रहना
Keep away from this machine.
इस मशीन से दूर रहो ।
known for
Agra is known for the Taj Mahal.
आगरा ताजमहल के लिए प्रसिद्ध है ।
laugh at
किसी पर हँसना
Sita laughed at Hari.
सीता, हरि पर हँसी ।
listen to
किसी की बात सुनना
Please listen to me.
कृपया मेरी बात सुनें।
live in
किसी नगर अथवा स्थान में रहना
I live in Jaipur.
मैं जयपुर में रहता हूँ ।
look for
तलाश करना
She is looking for a good house.
वह एक अच्छे मकान की तलाश कर रही है ।
look at
किसी की तरफ देखना
Don't look at me like this.
मेरी तरफ इस तरह मत देखो।
Sita looked at me.
सीता ने मेरी तरफ देखा ।
look after
देखभाल करना, पालन-पोषण करना
She looks after her son carefully.
वह अपने पुत्र का पालन-पोषण सावधानी से करती है।
My uncle looks after my property.
मेरे चाचा मेरी सम्पत्ति की देखभाल करते हैं ।
made in
किसी देश अथवा स्थान में बना होना
This computer is made in Japan.
यह कम्प्यूटर जापान में बना है ।
married to
लड़की का जिसके साथ विवाह हुआ है।
Babita was married to a rich man.
बबीता का विवाह एक धनी व्यक्ति के साथ हुआ ।
on the road
सड़क पर
There are green trees on the road.
सड़क पर हरे पेड़ हैं ।
I met him on the road.
मैं उससे सड़क पर मिला ।
proud of
किसी बात का गर्व होना
He is proud of his car.
उसे अपनी कार पर गर्व है ।
put out
बुझा देना
Put out the light and sleep.
बत्ती बुझा कर सो जाओ।
quarrel with
किसी व्यक्ति से झगड़ना
She quarrelled with her friend.
वह अपनी सहेली से झगड़ी |
quarrel over
किसी बात पर झगड़ना
Vimla and Sarla quarrelled over the book.
विमला तथा सरला किताब के लिए झगड़ीं ।
run after
किसी के पीछे भागना ।
The policeman is running after the thief.
सिपाही चोर के पीछे भाग रहा है।
run over
( गाड़ी आदि से ) कुचल जाना
A dog was run over by a car.
एक कार के नीचे कुत्ता आ गया |
suffer from
(बीमारी आदि से) पीड़ित होना
She has been suffering from fever for a week.
वह एक सप्ताह से बुखार से पीड़ित है।
think over
किसी बात पर विचार करना
I shall think over this matter.
मैं इस विषय पर विचार करूँगा ।
wait for
किसी व्यक्ति आदि की प्रतीक्षा करना
I am waiting for Raju.
मैं राजू की प्रतीक्षा कर रहा हूं।
wait at
किसी स्थान पर प्रतीक्षा करना
You should wait at the station.
तुम्हें स्टेशन पर प्रतीक्षा करनी चाहिए।
Note : 1. यदि समय के साथ 'watch' शब्द का प्रयोग हो तो watch के पहले by का प्रयोग / होगा, नीचे के उदाहरण से समझो—
What is the time by your watch?
It is seven by my watch.
Note : 2. यदि 'watch' शब्द न हो तो समय बताने के लिए at का प्रयोग करो, जैसे—
He came here at 5 p.m.
Note : 3. buy (bought), purchased, sell (sold) के बाद यदि rupees आए तो rupees पहले for आयेगा । (in गलत है) जैसे-
He bought this pen for ten rupees.
She sold her house for fifty thousand rupees.
Note: 4. obliged to, thankful to, grateful to = किसी व्यक्ति के प्रति
obliged for, thankful for, grateful for = किसी व्यक्ति के कार्य के लिए
0 Comments