Ticker

10/recent/ticker-posts

Mukhyamantri Rajshree Yojana Kya hai? मुख्यमंत्री राजश्री योजना क्या है ? इसका क्या लाभ है ?

मुख्यमंत्री राजश्री योजना का क्या लाभ है ?

Mukhyamantri Rajshree Yojana ka kya laabh hai ?

यह बालिकाएं होंगी पात्र-

  • ऐसी बालक जिनका जन्म 1 जून 2016 या उसके बाद हुआ हो तो उसके बाद की किस्मों के लिए |
  • ऐसी बालिकएं पात्र होंगी जिन्होंने मुख्यमंत्री राजश्री योजना की प्रथम द्वितीय किस्त का लाभ लिया हो |
  •  योजना की अगली किस्त पूर्ण सभी किस्मों के प्राप्त करने पर ही दिया जाएगा |
  • योजना के लाभ मुख्यमंत्री जन आधार कार्ड के माध्यम से दिया जाएंगे |

योजना का लाभ - 
मुख्यमंत्री राजश्री योजना राजकीय विद्यालयों में कक्षा 1,6, & 10 में प्रवेश के उपरांत एवं कक्षा 12 उत्तीर्ण करने वाली बालिकाओं के लिए तृतीय एवं किस्तों के भुगतान हेतु दिशा निर्देश

01 जून 2016 के बाद जन्म लेने वाली बालिकाओ हेतु राज्य सरकार की लाभप्रद योजना

राजस्थान के सरकारी अथवा प्रसव हेतु अधिकृत अस्पताल में जन्म  एवम सरकारी विद्यालयों में प्रवेश लेने पर

कक्षा 1 में प्रवेश पर 4000
कक्षा 6 में प्रवेश पर  5000
कक्षा 10 में प्रवेश पर 11000
कक्षा 12 उतीर्ण करने पर 25000 रुपये

कुल 45 हजार रुपये मिलते है।
Rajsree Yojana



* कौन बालिका राजश्री  योजना हेतु पात्र या अपात्र पीसीटीएस विवरण से ही पता चलेगा | कि संबंधित बालिकाओं को प्रथम व द्वितीय किस्त मिली है या नहीं- 

पात्रता की शर्तें -
  • बालिका का जन्म संस्थागत प्रसव हेतु अधिकृत चिकित्सा संस्थानों में 1 जून 2016 अथवा इसके पश्चात हो |
  •  प्रथम द्वितीय किस्त का लाभ प्राप्त किया हो |
  • राजस्थान की मूल निवासी व जन आधार कार्ड हो |
  • राजकीय विद्यालय में सत्र 2021-22 में प्रथम कक्षा में अध्ययनरत हो या प्रवेश लिया हो |
  • तीसरी एवं पश्चात की क़िस्तों का लाभ एक परिवार में अधिकतम दो जीवित संतान तक ही सीमित होगा |
  •  पदार्थ प्रथम दो किस्तों के अतिरिक्त अन्य किस्मों का लाभ उन्हीं बालिकाओं को दे होगा जिनके परिवार में जीवित संतान की संख्या 2 से अधिक नहीं होगी |
  • इस हेतु निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार माता-पिता को स्वघोषणा पत्र प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा तीसरी किस्त प्राप्त करने हेतु आवश्यक दस्तावेज-
आवश्यक दस्तावेज-

  • आवेदन पत्र में घोषणा पत्र 
  • दो संतानों संबंधी स्वघोषणा पत्र (माता-पिता या अभिभावक) 
  • पीसीटीएस (PCTS ID) आईडी व मातृ शिशु कार्ड की प्रति 
  • जन आधार कार्ड प्रमाणित प्रति 
  • माता-पिता ना होने पर माता-पिता या मृत्यु प्रमाण पत्र की संरक्षण द्वारा प्रमाणित प्रति |
नोट:-  विद्यार्थी का जनाधार कार्ड ऑथेंटिकेशन  अर्थात  विद्यार्थी का शाला दर्पण रिकॉर्ड जनाधार से वेरीफाई होना  तथा  पीसीटीएस रिकॉर्ड मैच होणा अनिवार्य है बिना पीसीएस के आवेदन करना संभव नहीं होगा |

Rajshree: इस योजना से संबंधित कुछ  महत्वपूर्ण प्रश्न -

प्रश्न 1: राजश्री योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए पात्रता मानदंड क्या है ?
उत्तर: 1 जून 2016 को या उसके बाद जन्म लेने वाली लड़कियां इस योजना के लिए पात्र होंगी।
प्रश्न 2: प्रभारी/पीईओ पीसीटीएस कार्ड आईडी डेटा कहां से प्राप्त कर सकते हैं ?
 उत्तर: राजश्री पीसीटीएस विवरण पृष्ठ से।
प्रश्न 3: PEEO पर कौन से एप्लिकेशन दिखाए जाते हैं ?
 उत्तर: एक बार आवेदन का सत्यापन/स्कूल द्वारा आवेदक फॉर्म भरने के बाद लॉक किया गया। 
प्रश्न 4: क्या पीईईओ आवेदन को अस्वीकार कर सकता है या स्कूल में वापस कर सकता है ?
उत्तर: हां, पीईईओ ने आवेदन को अस्वीकार कर दिया या स्कूल में वापस कर दिया।
प्रश्न 5: यदि माता का पीसीटीएस कार्ड नहीं है तो क्या आवेदक को राजश्री योजना का लाभ मिल सकता है ?
उत्तर: नहीं।
 प्रश्न 6 : यदि वर्तमान में माता के 2 से अधिक जीवित बच्चे हैं तो क्या आवेदक को राजश्री योजना का लाभ मिल सकता है ?
उत्तर: नहीं।
प्रश्न 7: जिला कार्यालय में भुगतान हेतु किस आवेदन पर विचार किया जायेगा ? 
उत्तर: PEEO द्वारा सत्यापित/लॉक किए गए आवेदन पर जिला कार्यालय में विचार किया जाएगा।
 प्रश्न 8: क्या होगा यदि किसी आवेदक को इस योजना के लिए आवेदन करने में कुछ कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है ?
 उत्तर: संपर्क: राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद, शिक्षा संकुल, जेएलएन मार्ग, जयपुर राजस्थान 302017। 0141-2700872


शाला दर्पण पोर्टल प्रक्रिया Rajshree Shala Darpan Portal Process  -

सर्वप्रथम शाला दर्पण स्कूल लॉग इन ---> <कार्मिक> -----<Work Incharge Mapping> ------<Select Role>----<Select Incharge>-----<Add>----<Yes>----पर क्लिक करें | 

अब संबंधित कार्मिक के स्थापन डॉ राजश्री इंचार्ज रोडमेपिंग हो गई है अब आप https://rajshaladarpan.nic.in/SD1/RajShree/Home/login.aspx पर क्लिक करें |

अब आपके सामने नया इंटरफेस खुलेगा जहां आपको LOGIN RAJSHREE INCHARGE 

--> School Code - शाला दर्पण वाले ex. 123456

-->Staff  ID - जिस कार्मिक को आपने राजश्री  इंचार्ज बनाया है उसकी 7 अंकों की Staff NIC ID दर्ज करें | 

--> Passward - वही passward जो आपने स्टाफ लॉग इन के लय बनाया है उन्हें यहाँ दर्ज करें |

--> Captcha दर्ज करें 

<LOGIN > पर क्लिक करें |

अब आपके सामने राजश्री योजना का 2021-22

राजश्री योजना विद्यालय का नाम पेज ओपन होगा-

इंचार्ज की कौन-कौन से कार्य हैं उनको जानिए-

  • Total Eligible girls- यहां आपको कक्षा 1 1 जून 2016 के बाद की बालिकाएं की संख्या प्रदर्शित होगी।
  • Total Application filled- 
  • Total Application Pending-
  • Total Application Locked by School
  • Total Application Locked by Peeo
  • Total Application Rejected by Peeo
  1. यहां सिर्फ संख्यात्मक आंकड़े प्रदर्शित होंगे बाकी डैशबोर्ड पर जाने के बाद आपको दिखाई देगा।
  2. 🏠 Dashboard 
  3. 📄 Students Form
  4. 🔍 Find PCTS - First Prangnecy Child Tracking & Health Detail Service Management System.
  5. 📋 User Manual
  6. ? Rajshree FAQs
इनमें से आपको स्टूडेंट फॉर्म पर क्लिक करना होगा जहां पर आपको टोटल एलिजिबल गर्ल्स का फॉर्म दिखाई देगा।
जहां आपको 1 जून 2016 के बाद जन्मे बालक की संख्या दिखाई देगी।
- आपको संख्या पर क्लिक करना होगा
-अब आपके सामने बालिकाओं की सूची प्रदर्शित होगी
- अब आपको संबंधित बालिका के नाम समक्ष पूर्ण जानकारी प्रदर्शित होगी।
-To Proceed further Verify your Data with PCTS 
-Enter PCTS ID  <........................> यदि पता नहीं है तो Get पीसीटीएस आईडी (1) मां का जनाधार (2) मां का मोबाइल नंबर (3) मां का आधार कार्ड (4) बालिका की जन्म तारीख।
उपरोक्त के आधार पर पता कर सकते हैं।

- PCTS ID से fetch Details को राजश्री इंचार्ज को मैन्युअल वेरीफाई करना होगा।
-PCTS ID वेरीफाई करने के पश्चात जन आधार वेरीफाई होगा।
-Pcts व JanAadhar वेरीफाई होने के पश्चात नई विंडो शो होगी  अन्यथा error message नोटिफिकेशन शो होगा। 
- अब आपको बैंक इनफार्मेशन वेरिफिकेशन करना होगा।
- अंत में डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन करना होगा
  1. PCTS ID CARD ✅
  2. Child living (Not more than 2 child certificate ✅
  3. Jan-Aadhar ✅
  4. Parents Dead or Alive Certificate ✅
-इन सब पर Tick (✔) करने के बाद पीसीटीएस आईडी कार्ड की पीडीएफ 300 kb में अपलोड करनी होगी।
- डिक्लेरेशन में Tick(✔)  करने के बाद Save Application पर क्लिक करना होगा। 
- सबसे अंत में Verify पर क्लिक करके राजश्री इंचार्ज Verify and forward Application पर क्लिक करना होगा। 
इस प्रकार संपूर्ण आवेदन एक-एक करके पूर्ण किए जा सकते हैं।

PEEO ROLE

राजश्री इंचार्ज  द्वारा Application सबमिट करने के बाद students rajshree Application Peeo Role में Scheme Menu में Rajshree Portal पर शो होगी।

PEEO ROLE ---<Scheme>----<Rajshree>-------<Go to Rajshree Portal>
- Verify Application सभी peeo सकूल द्वारा भेजे गए राजश्री आवेदक शो होगा - यहां Peeo  आवेदक के नाम पर क्लिक करके students Rajshree Application देख सकता है और Rejected or Verify कर सकता है।

यदि आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो तो कमेंट जरूर करके बताएं और नई जानकारी के लिए हमें सूचित करें धन्यवाद मित्रों।

 


Post a Comment

0 Comments