मुख्यमंत्री राजश्री योजना का क्या लाभ है ?
यह बालिकाएं होंगी पात्र-
- ऐसी बालक जिनका जन्म 1 जून 2016 या उसके बाद हुआ हो तो उसके बाद की किस्मों के लिए |
- ऐसी बालिकएं पात्र होंगी जिन्होंने मुख्यमंत्री राजश्री योजना की प्रथम द्वितीय किस्त का लाभ लिया हो |
- योजना की अगली किस्त पूर्ण सभी किस्मों के प्राप्त करने पर ही दिया जाएगा |
- योजना के लाभ मुख्यमंत्री जन आधार कार्ड के माध्यम से दिया जाएंगे |
- बालिका का जन्म संस्थागत प्रसव हेतु अधिकृत चिकित्सा संस्थानों में 1 जून 2016 अथवा इसके पश्चात हो |
- प्रथम द्वितीय किस्त का लाभ प्राप्त किया हो |
- राजस्थान की मूल निवासी व जन आधार कार्ड हो |
- राजकीय विद्यालय में सत्र 2021-22 में प्रथम कक्षा में अध्ययनरत हो या प्रवेश लिया हो |
- तीसरी एवं पश्चात की क़िस्तों का लाभ एक परिवार में अधिकतम दो जीवित संतान तक ही सीमित होगा |
- पदार्थ प्रथम दो किस्तों के अतिरिक्त अन्य किस्मों का लाभ उन्हीं बालिकाओं को दे होगा जिनके परिवार में जीवित संतान की संख्या 2 से अधिक नहीं होगी |
- इस हेतु निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार माता-पिता को स्वघोषणा पत्र प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा तीसरी किस्त प्राप्त करने हेतु आवश्यक दस्तावेज-
- आवेदन पत्र में घोषणा पत्र
- दो संतानों संबंधी स्वघोषणा पत्र (माता-पिता या अभिभावक)
- पीसीटीएस (PCTS ID) आईडी व मातृ शिशु कार्ड की प्रति
- जन आधार कार्ड प्रमाणित प्रति
- माता-पिता ना होने पर माता-पिता या मृत्यु प्रमाण पत्र की संरक्षण द्वारा प्रमाणित प्रति |
Rajshree: इस योजना से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न -
प्रश्न 1: राजश्री योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए पात्रता मानदंड क्या है ?
उत्तर: 1 जून 2016 को या उसके बाद जन्म लेने वाली लड़कियां इस योजना के लिए पात्र होंगी।
प्रश्न 2: प्रभारी/पीईओ पीसीटीएस कार्ड आईडी डेटा कहां से प्राप्त कर सकते हैं ?
उत्तर: राजश्री पीसीटीएस विवरण पृष्ठ से।
प्रश्न 3: PEEO पर कौन से एप्लिकेशन दिखाए जाते हैं ?
उत्तर: एक बार आवेदन का सत्यापन/स्कूल द्वारा आवेदक फॉर्म भरने के बाद लॉक किया गया।
प्रश्न 4: क्या पीईईओ आवेदन को अस्वीकार कर सकता है या स्कूल में वापस कर सकता है ?
उत्तर: हां, पीईईओ ने आवेदन को अस्वीकार कर दिया या स्कूल में वापस कर दिया।
प्रश्न 5: यदि माता का पीसीटीएस कार्ड नहीं है तो क्या आवेदक को राजश्री योजना का लाभ मिल सकता है ?
उत्तर: नहीं।
प्रश्न 6 : यदि वर्तमान में माता के 2 से अधिक जीवित बच्चे हैं तो क्या आवेदक को राजश्री योजना का लाभ मिल सकता है ?
उत्तर: नहीं।
प्रश्न 7: जिला कार्यालय में भुगतान हेतु किस आवेदन पर विचार किया जायेगा ?
उत्तर: PEEO द्वारा सत्यापित/लॉक किए गए आवेदन पर जिला कार्यालय में विचार किया जाएगा।
प्रश्न 8: क्या होगा यदि किसी आवेदक को इस योजना के लिए आवेदन करने में कुछ कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है ?
उत्तर: संपर्क: राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद, शिक्षा संकुल, जेएलएन मार्ग, जयपुर राजस्थान 302017। 0141-2700872
शाला दर्पण पोर्टल प्रक्रिया Rajshree Shala Darpan Portal Process -
सर्वप्रथम शाला दर्पण स्कूल लॉग इन ---> <कार्मिक> -----<Work Incharge Mapping> ------<Select Role>----<Select Incharge>-----<Add>----<Yes>----पर क्लिक करें |
अब संबंधित कार्मिक के स्थापन डॉ राजश्री इंचार्ज रोडमेपिंग हो गई है अब आप https://rajshaladarpan.nic.in/SD1/RajShree/Home/login.aspx पर क्लिक करें |
अब आपके सामने नया इंटरफेस खुलेगा जहां आपको LOGIN RAJSHREE INCHARGE
--> School Code - शाला दर्पण वाले ex. 123456
-->Staff ID - जिस कार्मिक को आपने राजश्री इंचार्ज बनाया है उसकी 7 अंकों की Staff NIC ID दर्ज करें |
--> Passward - वही passward जो आपने स्टाफ लॉग इन के लय बनाया है उन्हें यहाँ दर्ज करें |
--> Captcha दर्ज करें
<LOGIN > पर क्लिक करें |
अब आपके सामने राजश्री योजना का 2021-22
राजश्री योजना विद्यालय का नाम पेज ओपन होगा-
इंचार्ज की कौन-कौन से कार्य हैं उनको जानिए-
- Total Eligible girls- यहां आपको कक्षा 1 1 जून 2016 के बाद की बालिकाएं की संख्या प्रदर्शित होगी।
- Total Application filled-
- Total Application Pending-
- Total Application Locked by School
- Total Application Locked by Peeo
- Total Application Rejected by Peeo
- यहां सिर्फ संख्यात्मक आंकड़े प्रदर्शित होंगे बाकी डैशबोर्ड पर जाने के बाद आपको दिखाई देगा।
- 🏠 Dashboard
- 📄 Students Form
- 🔍 Find PCTS - First Prangnecy Child Tracking & Health Detail Service Management System.
- 📋 User Manual
- ? Rajshree FAQs
- PCTS ID CARD ✅
- Child living (Not more than 2 child certificate ✅
- Jan-Aadhar ✅
- Parents Dead or Alive Certificate ✅
0 Comments